logo

BMW Bike: 33 लाख रुपये की इस बाइक को देखते ही गवा बैठेंगे होश, देखिए लुक

BMW Bike: Seeing this bike of Rs 33 lakh, you will lose your senses, see the look
 
BMW Bike: 33 लाख रुपये की इस बाइक को देखते ही गवा बैठेंगे होश, देखिए लुक 

Haryana Update. BMW Four Bikes Launch: BMW Motorrad इंडिया ने भारत में चार नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं. नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी (BMW R 1250 RT) को 23.95 लाख रुपये में पेश किया गया है.

 

वहीं, BMW 1600 सीरीज की कीमत 29.90 लाख रुपये से शुरू है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की सभी डीलरशिप पर इनकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू हो जाएगी.

 

Also Read This News- Realme ने लॉन्च किया iPhone की तरह दिखने वाला फोन! जानिए खासियतें

चारों मॉडल्स के नाम- BMW R 1250 RT, BMW K 1600 Bagger, BMW K 1600 GTL और BMW K 1600 Grand America है. इसकी कीमत 23.95 लाख रुपये से 33 लाख रुपये तक जाती है.

Price

--BMW R 1250 RT - 23.95 लाख रुपये
--BMW K 1600 Bagger - 29.90 लाख रुपये
--BMW K 1600 GTL - 32.00 लाख रुपये
--BMW K 1600 Grand America - 33.00 लाख रुपये

New BMW R 1250 RT

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी (BMW R 1250 RT) में कुछ कॉस्मेटिक और एयरोडायनेमिक अपडेट किए गए हैं, जिनमें नई फेयरिंग और एलईडी हेडलैम्प शामिल हैं. BMW R 1250 RT में 1254cc का 2-सिलेंडर बॉक्सर इंजन है, जो 7750 RPM पर 134 bhp पावर और 6250 RPM पर 143 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Also Read This News- Realme ने लॉन्च किया iPhone की तरह दिखने वाला फोन! जानिए खासियतें

यह मोटरसाइकिल बहुत तेज हैं. BMW R 1250 RT सिर्फ 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे है.

BMW K 1600 Series


BMW K 1600 सीरीज मोटरसाइकिलों में K 1600 GTL, K 1600 B और K 1600 Grand America शामिल है. इन्हें हाई परफॉर्मेंस राइडिंग/टूरिंग एक्सपीरिएंस के लिए डिजाइन किया गया है.

इनमें 1,649cc, 6-सिलेंडर इन-लाइन इंजन मिलता है, जो 6750 RPM पर 158 bhp मैक्सिमम पावर और 5250 RPM पर 180 Nm पीक टार्क जनरेट करता है. BMW K 1600 सीरीज की मोटरसाइकिल्स कई कलर शेड्स में उपलब्ध हैं. इन बाइक्स का डिजाइन काफी आकर्षक है, जो किसी को भी देखते ही पसंद आ सकता है.