logo

इस महीने खरीदने वाले हैं नई Mahindra SUV तो होगी जोरदार बचत, देखिए ऑफर्स

Hisar Desk. Mahindra Offers Huge Discounts: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2022 में तगड़े डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी चुनिंदा कारों पर 80,000 रुपये तक के डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं जो इस महीने के अंत तक ही ग्राहकों को मिलने वाले हैं.
 
इस महीने खरीदने वाले हैं नई Mahindra SUV तो होगी जोरदार बचत, देखिए ऑफर्स

Haryana Update. महिंद्रा ने ये सभी ऑफर्स बोलेरो, स्कॉर्पियो, XUV300, KUV100 NXT, मराजो और अल्तुरस G4 पर दिए हैं, वहीं कंपनी की पॉपुलर SUV थार और XUV700 पर कोई फायदा नहीं दिया गया है.

 

 

 

 

Also Read This News-Police Constable kills child: 6 साल के भूखे बच्‍चे ने मांगे पैसे, पुलिसवाले को आया गुस्‍सा, फिर किया ये हाल

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा ने ग्राहकों की चहेती नई बोलेरो की खरीद पर कुल 19,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. इनमें 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 6,000 रुपये तक के ऑफर्स अलग से शामिल हैं.

महिंद्रा KUV100 NXT

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने छोटे साइज की इस SUV पर 37,190 रुपये तक ऑफर्स मुहैया कराए हैं. इनमें 14,190 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं.

महिंद्रा XUV300

इस कार पर कुल 46,581 रुपये तक ऑफर्स दिए गए हैं जिनमें 7,581 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक की फ्री ऐक्सेसरीज, 25,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा ने ग्राहकों की चहेती स्कॉर्पियो SUV पर कुल 27,320 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. इनमें 13,320 रुपये तक फ्री ऐक्सेसरीज, 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिए गए हैं.

Also Read This News-देश में शुरू होने जा रहा हैं 5जी इंटरनेट

महिंद्रा अल्तुरस G4

ये महिंद्रा की सबसे महंगी SUV है जिसपर कंपनी ने करीब 81,500 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है. इन ऑफर्स में 50,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये की फ्री ऐक्सेसरीज शामिल हैं.

महिंद्रा मराजो

महिंद्रा मराजो के ग्राहकों को 55,200 रुपये तक लाभ मिलने वाला है. इसमें 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट बेस M2 ट्रिम में दिया ज रहा है, वहीं बाकी ट्रिम्स पर 15,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. कंपनी कार पर 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now