logo

Car Sales: 10 साल के बाद इस कंपनी बेच डालीं इतनी कारें, जानें

Car Sales: After 10 years this company has sold so many cars, know
 
Car Sales: 10 साल के बाद इस कंपनी बेच डालीं इतनी कारें, जानें 

Haryana Update. Skoda Car Sales Report: स्कोडा के लिए अगस्त का महीना थोड़ा बेहतर रहा है. हालांकि, कंपनी की कारों की सेल अन्य कंपनियों की कारों की बिक्री के आंकड़ों से काफी कम है लेकिन सिर्फ स्कोडा की ही बात करें तो अगस्त 2022 में कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 4222 गाड़ियां बेची हैं.

 

वहीं, बीते साल यानी 2021 के अगस्त महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. अगस्त 2021 में स्कोडा ने भारत में 3829 गाड़ियां बेची थी. अगर इस पूरे साल (अभी तक) की बिक्री देखें तो Skoda ने 37,568 गाड़ियों की सेल की है, जो पिछले 10 सालों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. 

 

Also Read This News- Ford Cutting the Jobs: खर्चों को कम करने के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, हजारों कर्मचारियों की होगी छंटनी

भारत में स्कोडा ने 2012 के बाद सबसे ज्यादा कारें इस साल बेची हैं. साल 2012 में कंपनी ने 34,678 गाड़ियों को बेची थी.

स्कोडा (Skoda) के सीईओ क्लॉस जेलमर ने कहा है कि कंपनी के ग्लोबल टारगेट को पूरा करने में भारत का बड़ा योगदान है. कंपनी को कोशिश है कि 2021 के मुकाबले इस साल बिक्री को दोगुने से ज्यादा किया जाए.

अन्य कार कंपनियों की बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री पिछले महीने 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 इकाई हो गई.

Car Sales: 10 साल के बाद इस कंपनी बेच डालीं इतनी कारें, जानें 

इनके अलावा, टाटा मोटर्स की अगस्त में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री बीते महीने 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 इकाई पर पहुंच गई.


किआ इंडिया की थोक बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 इकाई हो गई. इसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की आपूर्ति की थी.

Also read This News- Ford Mustang: जानिए क्या हैं फोर्ड मस्टैंग की नई खासियत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अगस्त में 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,959 इकाइयों पर पहुंच गई. होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त में 30 प्रतिशत घटकर 7,769 इकाई रह गई.

skoda car
skoda car configurator
skoda car price in nepal
skoda car images
skoda car price chennai
skoda car company
skoda car price hyderabad
skoda car price delhi
skoda car price bangalore
skoda car showroom near me
new skoda car
small skoda car
electric skoda car
new skoda car 2021
sports skoda car
skoda cars for sale
skoda cardiff
skoda cars under 10 lakhs
skoda careers
skoda electric car
skoda new car
skoda small car
skoda 7 seater car
skoda sports car
skoda new car 2021

click here to join our whatsapp group