logo

Royal Enfield New Super Meteor 650 के Features से उठा पर्दा, जानिए इसके फीचर्स के बारे मे

Royal Enfield New Meteor 650:रॉयल एनफील्ड ने फाइनली अपनी ऑल New Cruiser मोटरसाइकिल Super Meteor 650 से आख़िरकार पर्दा उठा दिया.
 
royal enfield
Royal Enfield New Meteor 650 Features: रॉयल एनफील्ड ने फाइनली अपनी ऑल New Cruiser मोटरसाइकिल Super Meteor 650 से आख़िरकार पर्दा उठा दिया. इससे पहले कंपनी ने अपने सोशल मिडिया हेंडल पर इसके रियर लुक की झलक पेश की थी. इस बाइक को 2022 ELCMA इवेंट में पेश किया गया था.

इससे पहले इस मोटरसाइकिल के तस्वीरें सोशल पर लिक भी हो चुके है. इन फोटोज में इसे रेड और ब्लैक के डुअलर कलर टोन में है. ये देखने में काफी hd तक बजाज एवेंजर से मिलती जिल्ती दिखाई देती है.

Royal Enfield Super Meteor 650 Amaing Features

Super Meteor 650 में 1,500 मिमी के लंबे व्हीकल्स के साथ एक लो प्रोफ़ाइल दिया गया है जिसका डिजाइन Meteor 350 की तरह ही है. लेकिन यह ज्यादा प्रीमियम और दिखता है. बाइक निर्माता ने बाइक के दो वेरिएंट पेश किए है जिनमे स्टेंडर्ड और टूरर शामिल है. 

  • Long Front Windscreen 
  • Piller Backrest
  • Dual Seats
  • Touring Handbar 
  • Large Footrest

Royal Enfield New Super Meteor 650 Engine Specifications

इसके इंजन की बात करे तो इंजन Interceptor 650 और Continental GT की तरह  648 cc का दिया गया है जो 46.2PS की पावर जेनरेट करता है. जो 52 nm का Torque पैदा करता है. इस इंजिन के साथ 6 Speed Gearbox को जोड़ा गया है .

Super Meteor 650 Colour Options

royal enfield meteor 650

कंपनी ने इस बाइक को पाँच अलग अलग रंगों मे पेश किया है. Astral Black, Astral Green, Astral Blue, Interstellar Grey and Interstellar Green. इसके अलावा Super Meteor 650 Tourer को दो Colour Theme मे पेश किया गया है. Celestial Blue और Celestial Red.
New Super Meteor 650 Braking and Suspension System
Super 650 Bike 16-19 inch Alloy Wheels के साथ आती है. इसके फ्रंट व्हील मे 320mm की डिस्क ब्रेक दी गयी है तो रियर व्हील मे 300mm की डिस्क ब्रेक दी गयी है. इसके साथ dual channel abs system भी दिया गया है. बात करें Suspension की तो फ्रंट मे 43 एमएम का अपसाइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है और रियर मे ट्विन गैस चार्ज शॉक ऐबजोर्बर सस्पेंशन दिया गया है.
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now