logo

Indian cars: पाकिस्तान में बढ़ी भारतीय कारों की किमतें, 4 गुना महंगी बिक रहीं ,जानिए क्या है वजह?

Indian cars: Prices of Indian cars increased in Pakistan, selling 4 times more expensive, know what is the reason?

 
Indian cars: पाकिस्तान में बढ़ी भारतीय कारों की किमतें, 4 गुना महंगी बिक रहीं ,जानिए क्या है वजह?

Haryana Update: पाकिस्तान (Pakistan) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों के बदले हुए नाम से बेचा जाता है। इनकी बिक्री सिर्फ सुजुकी और उसके मॉडल के नाम से ही की जाती है। पाकिस्तानियों को जो मॉडल (Cars model) सबसे ज्यादा पसंद आते हैं, उनमें सेलेरियो, ओमनि, विटारा ब्रेजा, ऑल्टो, स्विफ्ट और वैगनआर (Celerio, Omni, Vitara Brezza, Alto, Swift and WagonR) शामिल है।
 

 

मारुति सुजुकी सेलेरियो-Maruti Suzuki Celerio

भारत की तरह मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) पाकिस्तान में काफी पॉपुलर कार है। सेलेरियो को वहां सुजुकी कल्टस (Suzuki Cultus) के नाम से बेचा जाता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5।23 लाख रुपये है, वहीं पाकिस्तान की बात करें वहां, इसकी कीमत करीब 19 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है।
 

 

कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा-Compact SUV Vitara Brezza

मारुति सुजुकी की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का भारत में अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्तान में यह अब पुराने मॉडल के साथ आ रही है। वहां इसकी कीमत 66 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है, जबकि भारत में इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है।
 

 related news



इस मोटरसाइकिल ने पिछड़ दिए रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल, 33% डिमांड बढ़ी

मारुति सुजुकी ऑल्टो-Maruti Suzuki Alto

इसी तरह भारत में मौजूद मारुति सुजुकी (Maruti SuzukiAlto) की सबसे सस्ती कार ऑल्टो की कीमत यहां करीब 4 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन पाकिस्तान की बात की जाए तो वहां इसकी कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होती है और 22 लाख पाकिस्तानी रुपये तक जाती है।
 

 

मारुति सुजुकी वैगनआर-Maruti Suzuki WagonR

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) पाकिस्तानियों के लिए एक बड़े सपने की तरह है। देश में जहां इस कार की कीमत 5।47 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं पाकिस्तानी में इसकी शुरुआती कीमत 20।84 लाख रुपये है।
 related news

 

भारत की करेंसी मुकाबले कमजोर-weak against india's currency

पाकिस्तान में कारों की इतनी ज्यादा कीमत होने की वजह यह है कि वहां का रुपये भारत की करेंसी मुकाबले कमजोर है। भारत का एक रुपया 2।72 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है। इस वजह से कारों की कीमत वहां 4 गुना हो जाती हैं।

maruti suzuki cars 2022 price
latest maruti suzuki cars 2022
upcoming maruti suzuki cars 2022
maruti suzuki diesel cars 2022
maruti suzuki cng cars list 2022
maruti suzuki diesel cars 2022 price
maruti suzuki cng cars 2022
maruti suzuki cars price list 2022 pdf
maruti suzuki suv cars 2022
new maruti suzuki cars 2022
new price list maruti suzuki cars 2022


 

click here to join our whatsapp group