logo

Intel: सबसे दमदार 12th Gen Gaming प्रोसेसर लॉन्च, जाने खासयितें

Latest news: कंपनी ने यह भी बताया है कि '12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर HX प्रोसेसर फैमिली इनोवेनिव मोबाइल डिजाइनों में रियल वर्ल्ड प्रोडक्टिविटी, कोलैब्रेशन, कंटेंट क्रिएशन, गेमिंग और मनोरंजन देता है।
 
Intel: सबसे दमदार 12th Gen Gaming प्रोसेसर लॉन्च,  जाने खासयितें 

Haryana Update: Intel Products: Intel ने भारत में 12th gen इंटेल कोर प्रोसेसर लॉन्च किये है। इसमें 12th Gen फैमिली में U सीरीज, P सीरीज, H/HX सीरीज और S सीरीज भी शामिल है। इंटेल का परफॉरमेंस हाइब्रिड आर्किटेक्चर इसको Gamers के अनुकूल बनाता है।


 

12th gen Intel Core Processor

इंटेल का कहना है कि नए 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर एचएक्स प्रोसेसर 'मोबाइल पैकेज में डेस्कटॉप-कैलिबर सिलिकॉन' का इस्तेमाल करते हैं। इंटेल के नए HX प्रोसेसर आउट ऑफ द बॉक्स अनलॉक्ड हैं और कोर i5, कोर i7 और कोर i9 मॉडल भी बाजार में उपलब्ध है। 16 कोर और 24 थ्रेड्स से लैस ये Core Processors बहुत ही दमदार है।

ICICI: ICICI बैंक में है अकाउंट तो आज ही हो जाएं सावधान,जानिए वजह?

 

 

 

 इसमें 8 परफॉर्मेंस कोर तक और 8 कोर तक शामिल हैं, जो 55W की बेस पावर पर चलाए जा रहे है। 12वीं पीढ़ी वाले Intel Core HX प्रोसेसर11वीं पीढ़ी के इंटल कोर i9-11980HK के मुकाबले में मल्टी-थ्रेडेड वर्कलोड में 65% ज़्यादा अच्छी performance देने में सक्षम है।

 

हाइब्रिड आर्किटेक्चर

6 नए डेस्कटॉप प्रोसेसर्स में यह 12th जनरेशन का Intel Core i9-12900K Core प्रोसेसर कंपनी के हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं और इनमें E-cores और P-cores के फीचर भी शामिल है। कंपनी के मुताबिकअब तक के प्रोसेसर्स में सबसे दमदार Core i9-12900K को यूज करने से प्रदर्शन बहुत अच्छी रहेगी।

मार्केट में आएंगे नए डिजाइन के टायर: नए नियम पढ़ लें, वरना आपकी गाड़ी घर की पर्किंग में ही खड़ी रह जाएगी

ये दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेमिंग प्रोसेसर है। इंटेल के 12th जनरेशन कोर प्रोसेसर्स की वजह से यूज़र्स को अनेक आश्चर्यजनक अनुभव मिलेंगे।कंपनी की इस 12th जनरेशन इंटेल कोर फेमिली में अभी लगभग 60 प्रोसेसर्स और आने हैं जोकि इंटेल के सभी पार्टनर्स के लगभग 500 डिज़ाइन में इस्तेमाल किये जायेंगे


 

click here to join our whatsapp group