Jeep Compass: आ रहा है सबको दीवाना बना देने वाला स्पेशल एडिशन, limited edition
Jeep Compass: Coming special edition that makes everyone crazy,limited edition
Haryana Update: Jeep Compass का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्चिंग को तैयार है. कंपनी 5वीं एनिवर्सरी का एडिशन पेश करने जा रही है. यह एक लिमिडेट एडिशन होगा. इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा.
compass SUV कार को साल 2017 में लॉन्च किया जा चुका है, जिसके बाद साल 2020 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया जा चुका है. Jeep Compass के न्यू डिजाइन की बात करें तो यह पुराने वाले वर्जन की तुलना में ज्यादा आकर्षक होगा. इस बार कंपनी न्यू थीम पेंट का इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही इस कार में कई अच्छी खूबियां देखने को मिल सकती हैं.
RELATED NEWS
इस साल अप्रैल महीने के दौरान कंपनी पहले ही compass knight eagle edition को पेश कर चुकी है, जिसमें gloss black cosmetic अपडेट को शामिल किया गया है. साथ ही बाहर की तरफ कुछ नए बदलावों को शामिल किया गया है.
मौजूदा समय में jeep compas की कीमत 18.39 लाख रुपये से लेकर 26.14 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. new edition पुराने वर्जन की तुलना में थोड़ा ज्यादा प्रीमियम वर्जन होगा, जिसकी वजह से उसकी कीमत मौजूद वर्जन की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है. जीप कंपास के मैकेनिज्म में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. इस कार में 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो यूजर्स को 163एचपी की पावर दे सकता है. वहीं 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 173 एचपी की पावर जनरेट कर सकेगा.
RELATED NEWS