logo

Maruti Recalled Dzire: मारूति ने रिकॉल की अपनी ये लोकप्रिय कार, जानिए वजह

Maruti Recalled Dzire: Maruti Recalls Its Popular Car, Know The Reason

 
Maruti Recalled Dzire: मारूति ने रिकॉल की अपनी ये लोकप्रिय कार, जानिए वजह 

Haryana Update: Car Recall Policy: भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय (Ministry of Transport, Government of India) ने पिछले साल मोटर वाहन एक्ट (Motor Vehicle act) (1988) में बदलाव करके मोटर वाहन निर्माता ब्रैंड्स हेतु रिकॉल पॉलिसी (recalled policy) को अनिवार्य कर दिया है।


 

 

 

Maruti Dzire Tour S CNG:

देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बेहद लोकप्रिय कार डिजायर (Dzire) का टूर-S CNG वेरिएंट को मार्च 2022 में लांच किया था। लेकिन अब कंपनी इसमें कुछ गड़बड़ियों के मिलने के बाद इन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मारूति ने इस कार की केवल 166 यूनिट्स को रिकॉल किया है, जिसकी फिलहाल कंपनी कुछ टेस्टिंग करेगी और आवश्यकता पड़ने पर और अधिक यूनिट्स को भी वापस बुलाया जा सकता है।

क्या है रिकॉल का कारण-What is the reason for the recall?

मिडिया रिपोर्ट्स (media report) के अनुसार कंपनी को 6 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 के बीच बनी कारों के एयरबैग कंट्रोल यूनिट (air bag control unit) में कुछ गड़बड़ी पाए जाने के बाद 166 यूनिट्स डिजायर टूर-S CNG कार को रिकॉल किया है। कम्पनी इस गड़बड़ी की फ्री में ठीक करेगी।

related news

Features of Maruti Dzire Tour S CNG

इस कार में इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, पावर-एडजस्टेबल ORVMs, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, LED टेललाइट्स और हेडलाइट्स, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन-engine

इस कार में पावर के लिए एक फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1।2 लीटर के K12M VVT पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71 बीएचपी की पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। यह कार सीएनजी पर 31।12 km/kg का माइलेज देती है। इस कार का एक फ्लीट कैब वेरिएंट भी फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस कार सहित अब बाजार में मारुति की 9 सीएनजी कारें मौजूद हैं। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6।05 लाख रुपए है।

related news

ये है रिकॉल का नियम-This is the rule of recall

भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय ने पिछले साल मोटर वाहन एक्ट (1988) में बदलाव करके मोटर वाहन निर्माता ब्रैंड्स हेतु रिकॉल पॉलिसी को अनिवार्य कर दिया है। इस पॉलिसी के अनुसार यदि ग्राहक से शिकायत मिलने के बाद वाहन निर्माता कंपनी गाड़ी को रिकॉल करने से मना करती है तो कंपनी पर 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का हर्जाना भरना पड़ेगा। इसलिए कंपनियां शिकायत मिलने पर गाड़ियों को वापस बुलाने के लिए बाध्य हैं।

maruti suzuki recall
maruti suzuki recall check
swift dzire price 2021
swift dzire top speed
swift dzire engine cc
swift dzire tour price