logo

Ola Electric Car: ओला ने किया इलेक्ट्रिक कार का ऐलान, 4 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100km की रफ्तार

Ola Electric Car: Ola announces electric car, will accelerate from 0 to 100 km in 4 seconds
 
Ola Electric Car: ओला ने किया इलेक्ट्रिक कार का ऐलान, 4 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100km की रफ्तार

Haryana Update. Ola Electric Car Details: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने मिशन इलेक्ट्रिक 2022 इवेंट में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को अनवील किया, जिसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

 

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे में कुछ जानकारी साझा की है। हालांकि, यह काफी बेसिक जानकारी है, जिससे कार के डिजाइन, फीचर्स और रेंज की समझ मिलती है।

 

कार के बारे में ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। अगर इसके डिजाइन की बात करें तो नई ओला इलेक्ट्रिक कार में ऑल-ग्लास रूफ मिलने वाली है। भाविश अग्रवाल का कहना है कि यह भारत में बनी सबसे ज्यादा स्पोर्टी लुक वाली कार होने वाली है। 

Also Read This News- 10 साल बाद CSK से जुदा होने जा रहे Ravindra jadeja, जानिए वजह

उन्होंने कहा, यह कार भारत में 'अब तक की सबसे स्पोर्टी' कार होगी। दावा किया गया है कि ओला इलेक्ट्रिक कार का ड्रैग कोएफिशिएंट 0।21 होगा, जिसका मतलब है कि यह किआ EV6 से भी ज्यादा एयरोडायनेमिक होगी, जिसका ड्रैग एयरोडायनेमिक 0।28 है।

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल की ओर से कार के प्रदर्शन को लेकर किए गए दावे भी रोमांचक हैं। सीईओ अग्रवाल ने दावा किया कि आगामी ओला इलेक्ट्रिक कार 4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम होगा। 


उन्होंने कहा कि यह कार फुल सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी। अगर ऐसा होता है कि यह सिर्फ भारतीय इलेक्ट्रिक कारों में ही नहीं बल्कि कई यूरोपीय इलेक्ट्रिक कारों को भी रेंज के मामले में पीछे कर देगी।

Also read This News- Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने अब लाल रंग मे ढाया कहर, सपना के इशारों ने ले ली लोगों की जान

नई ओला इलेक्ट्रिक कार में असिस्टेड ड्राइव टेक्नोलॉजी, कीलेस ऑपरेशन और ओला का मूव ओएस होगा। अग्रवाल ने कहा कि कार को 2024 में लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। मौजूदा समय में कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बना और बेच रही है।

click here to join our whatsapp group