logo

Realme Pad 3: सिर्फ 12,999 में मिल रहा 21,999 वाला टैबलेट, मिल रहा ऑफर

Realme Pad 3: 21,999 tablet available for just 12,999, getting offers
 
Realme Pad 3: सिर्फ 12,999 में मिल रहा 21,999 वाला टैबलेट, मिल रहा ऑफर 

Harayana Update. Tablet Discount on Flipkart: फ्लिपकार्ट पर इस समय बिग बचत धमाल सेल चल रही है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी तगड़ी डील हासिल की जा सकती है। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और होम अप्लायंसेज पर ग्राहक अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं।

 

और बेहद ही किफायती कीमत में खरीदारी कर सकते हैं। अगर आप सेल में टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उन पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट है।

 

आज हम आपके लिए ऐसा टैबलेट लेकर आए हैं जिस पर आप सबसे ज्यादा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं और इसकी कीमत इतनी कम है कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन के बजट में इसे खरीदा जा सकता है।

अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

कौन सा है ये टैबलेट

जिस टैबलेट कि हम बात कर रहे हैं उसका नाम realme Pad 3 है। ग्राहक इसे ₹12999 में खरीद सकते हैं, हालांकि इस पर 40 फीसद डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह कीमत ग्राहकों को चुकानी पड़ेगी।

Realme Pad 3: सिर्फ 12,999 में मिल रहा 21,999 वाला टैबलेट, मिल रहा ऑफर 

लेकिन अगर बात की जाए इसकी असल कीमत की तो यह 21,999 है, और जब इस पर डिस्काउंट लागू होता है तो ये 12999 रुपये हो जाती है। अगर आपको ये टैबलेट पसंद आ रहा है तो इस डील का फायदा आप ले सकते हैं। 


क्या है खासियत 

बात करें खासियतों की तो इस टैबलेट में 3 जीबी की रैम के साथ ही 32GB की स्टोरेज और 1 टीबी की एक्स्पैंडेबल स्टोरेज मिलने वाली है। अगर बात करें इसके डिस्प्ले साइज की तो यह 10.4 इंच का है।

इसके पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। इसमें 71100 mAh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, और बात करें प्रोसेसर की तो इसमें मीडिया टेक हीलियो जी 80 प्रोसेसर शामिल किया गया है

realme pad 4
realme pad 3 review
realme pad 3 flipkart
realme pad 3 cover
realme pad 3 32 price
realme pad 3 gb ram 32 gb rom 10 4 inch
realme pad 5
realme pad pricerealme pad 3
realme pad 3 vs samsung tab a7
realme pad 3 vs realme pad 4
realme pad 3 review
realme pad 3 gsmarena
realme pad 3/32 specs
realme pad 3 launch date
realme pad 3 gb
realme pad 3gb ram 32gb rom
realme pad 3 cover
realme pad 3gb vs 4gb ram


click here to join our whatsapp group