logo

इस मोटरसाइकिल ने पिछड़ दिए रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल, 33% डिमांड बढ़ी

Latest news: पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड का एक तरफ दबदबा है। खासकर 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड है। जुलाई 2021 में भी इसका दबदबा देखने को मिला।
 
इस मोटरसाइकिल ने पिछड़ दिए रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल, 33% डिमांड बढ़ी 

Haryana Update: 350cc सेगमेंट में ईयरली 17।06% की ग्रोथ के साथ 44,521 मोटरसाइकिल (Motorcycle) बिकीं। इसके टॉप-5 में 4 मॉडल रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के रहे। हालांकि, इस सेगमेंट की मंथली सेल्स में 4।14% की डिग्रोथ देखने को मिली। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के जो मॉडल शामिल रहे उसमें क्लासिक 350, मीटियर 350, बुलेट 350 और इलेक्ट्रा 350 हैं। वहीं, इन्हें टक्कर देने का काम होंडा CB 350 ने किया। होंडा CB 350 ने रॉयल एनफील्ड के दो मॉडल मीटियर 350 और बुलेट 350 को पीछे छोड़ दिया। खास बात है कि CB 350 इस सेगमेंट एक मात्र ऐसी मोटरसाइकिल रही जिसे ईयरली और मंथली ग्रोथ (The motorcycle has been shown yearly and monthly growth) मिली।

No.1 Classic 350
रॉयल एनफील्ड की सदाबहार मोटरसाइकिल क्लासिक (Evergreen Motorcycle Classic) 350 जुलाई में 350cc सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। जुलाई में इसकी 23223 यूनिट बिकीं। जुलाई 2021 में इसकी 16890 यूनिट बिकी थीं। यानी सालाना आधार पर 37।50% की ग्रोथ के साथ इसकी 6333 यूनिट ज्यादा बिकीं। जून 2022 में इसकी 25425 यूनिट बिकी थीं। यानी मंथली बेसिस पर 8।66% की डिग्रोथ के साथ इसकी 2202 यूनिट कम बिकीं।

related news

Meteor 350 at No.2
रॉयल एनफील्ड की मीटियर (Royal Enfield Meteor) 350 जुलाई में 350cc सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी नंबर की गाड़ी रही। जुलाई में इसकी 8088 यूनिट बिकीं। जुलाई 2021 में इसकी 8777 यूनिट बिकी थीं। यानी सालाना आधार पर 7।85% की डिग्रोथ के साथ इसकी 689 यूनिट कम बिकीं। जून 2022 में इसकी 8645 यूनिट बिकी थीं। यानी मंथली बेसिस पर 6।44% की डिग्रोथ के साथ इसकी 557 यूनिट कम बिकीं।

Bullet 350 at No.3
रॉयल एनफील्ड की बुलेट (Royal Enfield Bullet) 350 जुलाई में 350cc सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरे नंबर की गाड़ी रही। जुलाई में इसकी 6530 यूनिट बिकीं। जुलाई 2021 में इसकी 7133 यूनिट बिकी थीं। यानी सालाना आधार पर 8।45% की डिग्रोथ के साथ इसकी 603 यूनिट कम बिकीं। जून 2022 में इसकी 5893 यूनिट बिकी थीं। यानी मंथली बेसिस पर 10।81% की ग्रोथ के साथ इसकी 637 यूनिट ज्यादा बिकीं।

related news

Electra 350 at No.4
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रा (Royal Enfield Electra350 जुलाई में 350cc सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली चौथे नंबर की गाड़ी रही। जुलाई में इसकी 3853 यूनिट बिकीं। जुलाई 2021 में इसकी 2949 यूनिट बिकी थीं। यानी सालाना आधार पर 30।65% की ग्रोथ के साथ इसकी 904 यूनिट ज्यादा बिकीं। जून 2022 में इसकी 4363 यूनिट बिकी थीं। यानी मंथली बेसिस पर 11।69% की डिग्रोथ के साथ इसकी 510 यूनिट कम बिकीं।

CB 350 at No.5
होंडा की CB 350 (Honda's CB 350) जुलाई में 350cc सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचवें नंबर की गाड़ी रही। जुलाई में इसकी 2827 यूनिट बिकीं। जुलाई 2021 में इसकी 2285 यूनिट बिकी थीं। यानी सालाना आधार पर 23।72% की ग्रोथ के साथ इसकी 542 यूनिट ज्यादा बिकीं। जून 2022 में इसकी 2120 यूनिट बिकी थीं। यानी मंथली बेसिस पर 33।35% की ग्रोथ के साथ इसकी 707 यूनिट ज्यादा बिकीं।


royal enfield 350 price
royal enfield 350 classic
royal enfield 350 meteor
royal enfield 350 standard
royal enfield 350 standard price
royal enfield 350 bullet
royal enfield 350 meteor price
royal enfield 350 hunter
royal enfield 350 thunderbird
bullet royal enfield 350 price
new royal enfield 350 classic

 

click here to join our whatsapp group