logo

Scorpio Classic vs Scorpio-N: क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन में कौन-सी हैं ज्यादा बेहतर

Scorpio Classic vs Scorpio-N: Which is better between Classic and Scorpio-N

 
Scorpio Classic vs Scorpio-N: क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन में कौन-सी हैं ज्यादा बेहतर

Haryana Update: Scorpio Classic vs Scorpio-N: अगर आप भी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दोनों गाड़ियों के बीच कंफ्यूज ना हो.  कंपनी ने पहले भारतीय बाजार में 2022 Mahindra Scorpio-N लॉन्च की थी, जो SUV का थर्ड-जेनरेशन अवतार है और इसके बाद सेकंड जेनरेशन मॉडल (second generation model) को भी नई लुक के साथ क्लासिक नाम देकर बाजार में उतारा है. इन दोनो कारों को लेकर आपको कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं. हमारी इस खबर को पढ़कर आप इन दोनों कारों का फर्क पता कर सकते हैं.


 

Scorpio-N vs Classic कीमत-Scorpio-N vs Classic Price
पहले तो आप ये जानिए कि कंपनी कि इन दोनों एसयूवी (SUV) की शुरुआती कीमत एक सामान ही हैं. इनकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख (एक्स शोरुम) है.

कंपनी ने इस Scorpio Classic एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.99 लाख (EX-showroom price) रखी है और इसे दो वेरिएंट में बिक्री के लिए बाजार में उतारा है – एक बेस ‘क्लासिक एस’ वेरिएंट, और दूसरा ‘क्लासिक एस 11’.

related news


 

Scorpio-N vs Classic इंजन-Scorpio-N vs Classic Engine
Scorpio-N के इंजन की बात करें तो इसमें आपको दो इंजन ऑप्शंस मिलेंगे पहला 2 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 172 HP पॉवर और 400 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसका दूसरा 2.2 लीटर का mHawk टर्बो डीजल इंजन है. यह इंजन 200 HP का पॉवर और 380 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं.

Mahindra Scorpio Classic में एक ऑल एल्युमिनियम लाइटवेट (all aluminum lightweight) GEN-2 mHawk इंजन दिया गया है, और यह इंजन 97 kW 132 पीएस का पॉवर और 300 Nm का टार्क देने में सक्षम है और इसे छह स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोड़ा गया है.


 

Scorpio-N और Classic फीचर्स-Scorpio-N and Classic Features
Scorpio-N के फीचर्स की बात करें तो इसमे शॉक अब्जॉर्बर, सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, 12 सोनी के स्पीकर्स, 3D साउंड, इनॉक्स इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 8 इंच के टच स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

related news

Mahindra Scorpio Classic में एक बड़े 9-इंच टचस्क्रीन के साथ-साथ ड्यूल-टोन ब्लैक थीम दी है. इस स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑडियो नियंत्रण के साथ लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पार्ट एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया गया हैं.

click here to join our whatsapp group