logo

Smartphone Care: पानी में भीग जाए स्मार्टफोन तो तुरंत फॉलो करें ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिपेयर कराने की जरूरत

Hisar Desk. Smartphone Care: If the smartphone gets wet in water, then follow these tips immediately, there will be no need to get it repaired
 
Smartphone Care: पानी में भीग जाए स्मार्टफोन तो तुरंत फॉलो करें ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिपेयर कराने की जरूरत

Haryana Update. Smartphone Care:  आजकल बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन लेकर निकल रहे हैं और अचानक से बारिश हो जाए तो जाहिर सी बात है स्मार्टफोन पानी से भीग जाएगा.

 

ऐसे में अगर आपके पास कोई सेफ्टी कवर मौजूद है तब तो स्मार्टफोन के बचने की संभावना है नहीं तो पानी की वजह से इसके इंटरनल पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप अक्सर बारिश के मौसम में बाहर निकलते हैं या फिर काम के सिलसिले में आपको बाहर निकलना ही पड़ता है तो आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो बारिश के पानी से भीगने के बाद भी आपके स्मार्टफोन को ठीक रख सकते हैं.

 

Also Read This News- JEE Main 2022 Result आज होगा घोषित, ऐसे करें चेक

चावल का करें इस्तेमाल 

आपको यह बात थोड़ी अटपटी जरूर लग सकती है कि आखिर स्मार्टफोन को ठीक करने में चावल कैसे काम आता है, लेकिन आपको बता दें कि चावल पानी सोख लेता है. ऐसे में अगर कभी गलती से आप अपने स्मार्टफोन को बिना कवर के बाहर ले जाते हैं और अचानक बारिश हो जाती है जिसकी वजह से स्मार्टफोन भीग जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Smartphone Care: पानी में भीग जाए स्मार्टफोन तो तुरंत फॉलो करें ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिपेयर कराने की जरूरत

आपको बस स्मार्टफोन को घर लाना है और इसे चावल से भरे हुए किसी कंटेनर में रख देना है. आपको ध्यान रखना चाहिए कि इस दौरान आपको स्मार्ट फोन ऑन करने की कोशिश नहीं करनी है. आपको स्मार्टफोन को एक दिन बाद ही बाहर निकालना है.

Also Read This News-Gold Price Today: सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा गोल्ड, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

जब आप अगले दिन स्मार्टफोन को कंटेनर से बाहर निकालेंगे तो पाएंगे स्मार्टफोन एकदम ठीक हो गए हैं, क्योंकि इसके अंदर से सारा पानी निकल गया है. यह तरीका आमतौर पर काम आता है.

स्मार्टफोन वाइप का करें इस्तेमाल 


अगर आप अपने स्मार्टफोन को घर से बाहर लेकर निकलते हैं और अचानक बारिश हो जाए और फोन में ज्यादा पानी ना पड़ा हो तो आप इसे घर लेकर आएं और वाइप की मदद से इसे जरूर साफ करें. दरअसल वाइप पानी की छोटी बूंदों को खींच लेता है और पूरी तरह से स्मार्टफोन को ठीक रखने में मदद करता है.

अगर आपका स्मार्टफोन पानी के संपर्क में आ जाता है तो आप वाइपर का इस्तेमाल करके इसे खराब होने से बचा सकते हैं. यह तरीका काफी काम आता है लेकिन आप यह तरीके सिर्फ तब काम में लाए जब फोन में हल्का फुल्का ही पानी पड़ा हो. रंत फॉलो करें ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिपेयर कराने की जरूरत