logo

आज धमाका करने आ रहा Sony का धुआंधार Smartphone, देखिए फीचर्स

Hisar Desk. Sony Xperia Series Launching on 11 May:सोनी (Sony) आज यानी 11 मई को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Sony Xperia का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो Sony Xperia 1 IV हो सकता है.
 
आज धमाका करने आ रहा Sony का धुआंधार Smartphone, देखिए फीचर्स

Haryana Update. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन कंपनी ने एक टीजर जरूर जारी किया है. आइए जानते हैं कि ये स्मार्टफोन किन फीचर्स से लैस हो सकता है और इसके लॉन्च ईवेंट को आप किस तरह लाइव स्ट्रीम (Live Stream) कर सकते हैं..

 

 

Live Stream करें Sony Xperia 1 IV का लॉन्च ईवेंट

जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, Sony Xperia 1 IV को 11 मई (11 May) को लॉन्च किया जा रहा है. ये फिलहाल कई देशों में उपलब्ध होगा और इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च ईवेंट को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम (Live Stream) किया जाएगा जिसमें आप नीचे दिए गए लिंक से शामिल हो सकेंगे. Sony Xperia सीरीज का यह लॉन्च ईवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.

Also Read This News-Mercedes-Benz C-Class: 55 लाख की रेंज वाली मर्सिडीज C-Class ने मचाया धमाल, जानिए कीमत

कंपनी ने जारी किया टीजर

आपको बता दें कि सोनी (Sony) ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले एक टीजर जारी किया गया है. इस टीजर में पहले सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, Sony Xperia के सभी स्मार्टफोन्स की झलक दिखाई गई है. टीजर के अंत में इस स्मार्टफोन सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Sony Xperia 1 IV की तस्वीर दिखाई गई है.

Sony Xperia Smartphone में मिलेगा 4K डिस्प्ले

आपको बता दें कि फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के फीचर्स तो सामने नहीं आए हैं लेकिन कई लीक्स और रुमर्स से इनका खुलासा हुआ है. सामने आई रिपोर्ट्स के हिसाब से Sony Xperia 1 IV में आपको 6.5-इंच का एलटीपीओ (LTPO) डिस्प्ले और 21:9 का एस्पेक्ट रेशियो मिल सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो ये स्मार्टफोन टीवी वाले 4K रेसोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और एचडीआर सपोर्ट भी मिल सकता है.

Also Read This News-गिनीज बुक में दर्ज है दुनिया की सबसे छोटी इस कार का नाम, जानिए माइलेज

Sony Xperia 1 IV के बाकी फीचर्स

Sony Xperia 1 IV स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम कर सकता है और इसमें आपको 12GB RAM और 256GB स्टोरेज और 16GB RAM और 512GB स्टोरेज, दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिल सकती है और ये फोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now