Tata Avinya: जानें कब लॉन्च होगी टाटा की ये धाकड़ कार? देखें पूरी जानकारी
कंपनी ने इस कार को लेकर दावा किया है कि यह गाड़ी प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। बता दें, यह टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे एक महीने के भीतर पेश किया गया है। कंपनी ने इसे पहले इलेक्ट्रिक कार Curvv कूप को पेश किया था। आइये नीचे दिए गए वीडियो में समझते हैं इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी सारी जानकारियां।
Tata Avinya Features
फीचर्स के मामले में यह गाड़ी काफी बेहतरीन साबित हो सकती है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए जाने की संभावनाएं, जैसा की आपने उपर वीडियो में देखा होगा इसका लुक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की तरह दिखाई देती है। इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर पर भी काफी फोकस किया गया है। इसमें एक प्रीमियम, फ्यूचरिस्टिक और बड़ा केबिन भी है।
Also Read This News-Scooters: आज ही घर ले आएं भारत की ये टॉप 3 पॉवरफुल स्कूटर्स, जानिए कीमत
इसमें स्टीयरिंग माउंटेड डिस्प्ले, प्रीमियम इंटीरियर ट्रिम, अपहोल्स्ट्री और यहां तक कि एक अरोमा डिफ्यूजर जैसे शानदार फीचर शामिल हैं। खास बात यह कि ड्राइवर की सीट मूव हो सकती है। कार का डिजाइन ऐसा रखा गया है कि केबिन में पर्याप्त नेचुरल लाइट मिले। इतना ही नहीं जबरदस्त इंटीरियर के साथ-साथ इसका एक्सटीरियर भी काफी धांसू है।
इसके अलावा शार्प एक्सटीरियर लाइन, आकर्षक स्टाइलिंग एलिमेंट्स और प्रीमियम एलिमेंट्स New Tata AVINYA को जबरदस्त बनाते हैं। इसके फ्रंट में लाइट सिग्नेचर और DRL की मौजूदगी इसका लुक और भी शानदार बनाते हैं।
Also Read This News-Honda city Hybrid:लॉन्च हुई होंडा की ये हाइब्रिड कार, जानिए फीचर्स
Tata Avinya Range
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल के बिजनेस प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा के मुताबिक AVINYA पर बेस्ड जनरेशन -3 ईवी 500 किमी से अधिक की रेंज पेश करेगी। जनरेशन 1 और जनरेशन 2 प्लेटफॉर्म की तुलना में नया Gen 3 प्लेटफॉर्म ईवी स्पेस में बेहतर काम करेगा। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।