logo

लोगों को दीवाना बनाने आ रहा ये ‘Mini Phone’, जानिए फीचर्स

Hisar Desk. Cubot Announces Pocket Series Mini Smartphone:Cubot एक चीनी ब्रांड है जो स्मार्टफोन्स के साथ और भी कई सारे प्रोडक्ट्स बनाता है. हम आपको Cubot की एक स्मार्टफोन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो लॉन्च होने जा रही है.
 
लोगों को दीवाना बनाने आ रहा ये ‘Mini Phone’, जानिए फीचर्स 

Haryana Update. आपको बता दें कि ये कंपनी की पहली मिनी स्मार्टफोन सीरीज (Mini Smartphone Series) है जो Pocket Series के नाम से लॉन्च की जा रही है. आइए इस मिनी फोन (Mini phone) के बारे में डिटेल में जानते हैं..

 

 

Also Read This News-Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद-काशी मामले मे मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका, जानिए कैसे?

दीवाना बनाने आ रहा Mini Smartphone

जैसा कि हम पहले कह चुके हैं, Cubot Pocket Series एक मिनी स्मार्टफोन सीरीज है जो इसी साल, बल्कि मई के महीने में ही मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. कंपनी का इस स्मार्टफोन को बनाने के पीछे का उद्देश्य यही था कि वो एक ऐसा फोन बनाना चाहते थे जिसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स हों और साथ ही, ये फोन बेहद हल्का और छोटा हो.

Also Read This News-Honda ला रही ग्राहकों की चहेती Activa का जोरदार रिप्लेसमेंट, देखिए पूरी जानकारी

हथेली में फिट हो जाएगा ये स्मार्टफोन

Cubot Pocket Series में मिलने वाला ‘मिनी स्मार्टफोन’ आपकी हथेली में फिट हो सकता है और यही इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है. Cubot का यह नया स्मार्टफोन 4-इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा रहा है जिससे यूजर्स को बड़े फोन्स लेकर न घूमना पड़े. ये मिनी फोन देखने में सुंदर है, छोटे डिस्प्ले के साथ आता है और बेहद हल्का है. इसे आप आसानी से अपनी जेब में या फिर पर्स में रख सकते हैं.

Cubot Pocket Series Mini Smartphone के फीचर्स

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर आधिकारिक तौर पर, कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से ये स्मार्टफोन 4-इंच के डिस्प्ले, 960 x 441 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 3GB RAM और 32GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और एक्स्पैन्डेबल स्टोरेज की सुविधा के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें आपको एनएफसी सपोर्ट भी मिल सकता है.

फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई बात नहीं कही गई है. 

click here to join our whatsapp group