logo

दिल की धड़कने तेज करने आया OPPO का गदर फीचर्स वाला ये Smartphone, देखते ही लोग बोले...

This Smartphone with OPPO's quirky features came to make the heart beat faster, people said on seeing it...

 
This Smartphone with OPPO's quirky features came to make the heart beat faster, people said on seeing it...

OPPO Reno 8 Series Launched in China: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स, OPPO Reno 8, OPPO Reno 8 Pro और OPPO Reno 8 Pro+ शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स में आपको क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं, इनकी कीमत कितनी है और इन्हें कैसे खरीदा जा सकता है.. 

 

 

 

 

लॉन्च हुई OPPO Reno 8 Series

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OPPO की नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series को आज यानी 23 मई को लॉन्च कर दिया गया है. फिलहाल इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स, OPPO Reno 8, OPPO Reno 8 Pro और OPPO Reno 8 Pro+ को केवल चीन में लॉन्च किया गया है. आने वाले समय में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत समेत बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा. 

Also Read This News-Ram Rahim: अब विदेश में बसने जा रहा राम रहीम का परिवार, हनीप्रीत ने किया नया बवाल खड़ा

OPPO Reno 8 Series का डिस्प्ले 

आइए इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं. OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro में आपको 6.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले और एफएचडी+ रेसोल्यूशन दिया जा रहा है. OPPO Reno 8 Pro+ में आपको 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले और एफएचडी+ रेसोल्यूशन मिल रहा है. OPPO Reno 8 में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है जबकि OPPO Reno 8 Pro और OPPO Reno 8 Pro+ में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है. 

This Smartphone with OPPO's quirky features came to make the heart beat faster, people said on seeing it...

OPPO Reno 8 Series का कैमरा 

इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स एक स्क्वेयर कैमरा आइलैंड के साथ लॉन्च किये गए हैं और इनका साइज OPPO Reno 8 से OPPO Reno 8 Pro+ तक मे बढ़त दिखाई देता है. तीनों स्मार्टफोन्स एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. OPPO Reno 8 में 50MP का मेन सेंसर, 2MP का सेकेंडरी स्नैपर और 2MP का मैक्रो यूनिट दिया जा रहा है. OPPO Reno 8 Pro और OPPO Reno 8 Pro+ में आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल यूनिट दिया जा रहा है. ये तीनों स्मार्टफोन्स 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं. 

OPPO Reno 8 Series का प्रोसेसर और स्टोरेज 

आपको बता दें कि OPPO Reno 8 डायमेंसिटी 1300 SoC (Dimensity 1300 SoC) पर काम करता है, OPPO Reno 8 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 (Snapdragon 8 Gen 1) प्रोसेसर पर चलेगा और OPPO Reno 8 Pro+ में आपको डायमेंसिटी 8100-मैक्स चिपसेट (Dimensity 8100-Max Chipset) दिया गया है. तीनों स्मार्टफोन्स में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज दिया जा रहा है और इनमें 4500mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है. 

OPPO Reno 8 Series की कीमत 

OPPO Reno 8 के 8GB RAM  + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2499 युआन (करीब 29,141 रुपये), 8GB RAM  + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2699 युआन (लगभग 31,484 रुपये) और 12GB RAM  + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2999 युआन (34,984 रुपये के आसपास) में खरीदा जा सकता है.

Also Read This News-Jet-Black River Beast: मछुआरों के जाल में फंसा ये विशाल दुर्लभ 'राक्षस', देखिए तस्वीरे

OPPO Reno 8 Pro की बात करें तो इसके 8GB RAM  + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2999 युआन (34,984 रुपये के आसपास), 8GB RAM  + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 3199 युआन (करीब 37,314 रुपये)और 8GB RAM  + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 3499 युआन (लगभग 40,813 रुपये) में लिया जा सकता है.

OPPO Reno 8 Pro+ को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा. इसके 8GB RAM  + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 3699 युआन (करीब 43,160 रुपये) में लिया जा सकता है और 12GB RAM  + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (46,664 रुपये के आसपास) है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now