Amazon ने लॉन्च किए Echo Dot और Echo Studio, जानिए क्या है ये Device, क्या हैं इसके Amazing Features और Price
Amazon के 2022 Devices & Services Event में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं. बुधवार 28 अगस्त को आयोजित हुए इवेंट में कंपनी ने Next Gen Echo Dot और Echo Studio Smart Speaker लॉन्च किए है.
Echo Smart Speaker के 5th Gen में कंपनी ने Echo Dot, Echo Dot Kids, और Echo Studio बाजार में उतारे हैं. Amazon के नए Echo Speakers में कई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें 3D Audio और spatial audio support जैसे amazing features शामिल हैं.
Amazon Echo Studio Features
New Echo Studio में खास audio feature दिया गया है और यह ग्लेशियल व्हाइट कलर में आता है. इसके अलावा नई जेनरेशन के Echo स्पीकर में 3D और spatial audio फीचर मिलता है. कंपनी ने इसमें डिटिजल विजुअलाइजेशन और अपमिक्सिंग टर्निंग टेक्नोलॉजी का यूज किया है, जो इसे एक हाई-फाई (hi-fi) ऑडियो सिस्टम बनाता है.
Echo Studio Speaker Price
कंपनी के फ्लैगशिप Echo Speaker की Price $199.99 (लगभग 16,200 रुपये) है. कंपनी इसके साथ Amazon Music की अनलिमिटेड सर्विस देगी साथ ही इसमें स्पेशल स्पैटियल ऑडियो फीचर भी मिलता है.
Amazon Echo Dot Speaker Features and price
Amazon के Echo Dot बजट स्पीकर लाइन-अप में कंपनी ने 5वीं जेनरेशन के स्पीकर के साथ-साथ Echo Dot Kids Smart Speaker भी उतारा है. Echo Dot के Next Gen का लुक और डिजाइन पिछले जेनरेशन की तरह ही है. हालांकि, कंपनी ने नई जेनरेशन के हार्डवेयर को Upgrade किया है. इसमें बड़ा स्पीकर और बेहतर बेस दिया गया है. यही नहीं, इसके वोकल को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि क्लियरली इसके साथ कम्युनिकेट किया जा सके.
Next Gen के Echo Dot में Digital Clock के साथ नया डॉट डिस्प्ले मिलता है, जो पिछली जेनरेशन के मुकाबले ज्यादा ब्राइट और बेहतर रेजलूशन को सपोर्ट करता है. इसमें यूजर अब ज्यादा जानकारियां देख सकते हैं. इसमें गानों के टाइटल के साथ-साथ weather information आदि की डिटेल भी देख सकेंगे.
Amazon Echo Dot Kids Features and price
बच्चों के लिए अमेजन ने Echo Dot Kids smart speaker launch किया है, जिसका डिजाइन यूनिक है. इस स्मार्ट स्पीकर के ऊपर बच्चों को लुभाने के लिए कई तरह की कलाकृति की गई है. यह दो डिजाइन Owl और Dragon में पेश किया गया है. यह स्मार्ट स्पीकर Amazon Kids+ सर्विस के साथ आता है, जिसमें बच्चों के मुताबिक, प्रोग्राम सेट किए गए हैं. Amazon के सभी Echo Dot स्मार्ट स्पीकर में टेम्परेचर सेंसर दिया गया है, जो आस-पास के वातावरण का तामपान कैप्चर करता है. यही नहीं, जैसे ही रूम टेम्परेचर बढ़ता है, यह स्मार्ट फैन का स्वीच ऑन कर सकता है. कंपनी इस नई जेनरेशन के स्मार्ट स्पीकर को 20 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी. इन स्मार्ट स्पीकर को यूज करने के लिए Wi-Fi कनेक्टिविटी का होना जरूरी है.
Echo Dot (बिना डिजिटल क्लॉक) की Price $49.99 (लगभग 4,000 रुपये) है. वहीं, Echo Dot (डिजिटल घड़ी के साथ) की कीमत $59.99 (लगभग 4,800 रुपये) है. वहीं, Echo Dot Kids की भी कीमत $59.99 (लगभग 4,800 रुपये) है. इन सभी स्मार्ट स्पीकर्स को ग्लोबली कल यानी 28 सितंबर से Pre order के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.