logo

एक एसी Smartwatch जिसके धाकड़ फीचर देखकर आप हो जाओगे इसके दीवाने, केवल मामूली सी है इसके कीमत

इस Smartwatch में ब्लूटूथ कॉलिंग और AOD (ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. खास बात ये है कि ये सभी फीचर्स ग्राहकों को बेहद ही कम कीमत में मिलेंगे. आइए जानते हैं इस वॉच की बाकी खूबियां.
 
एक एसी Smartwatch जिसके धाकड़ फीचर देखकर आप हो जाओगे इसके दीवाने, केवल मामूली सी है इसके कीमत 

Gizmore ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई Smartwatch GizFit Flash को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और AOD (ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. खास बात ये है कि ये सभी फीचर्स ग्राहकों को बेहद ही कम कीमत में मिलेंगे. आइए जानते हैं इस वॉच की बाकी खूबियां.

Gizmore GizFit Flash Smartwatch Latest Price: 

Gizmore GizFit Flash की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, वाइट, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Gizmore GizFit Flash Smartwatch Display: 

भारतीय बाजार में इस स्मार्टवॉच का मुकाबला NoiseFit Crew और boAt Wave Style जैसे मॉडल्स से रहेगा. Gizmore GizFit Flash के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 500 nits ब्राइटनेस, 240×286 पिक्लस रेजोल्यूशन और AOD सपोर्ट के साथ 1.85-इंच डिस्प्ले दिया गया है.

यह भी पढ़े: Army Recruitment Update: मोटा पैसा कमाना चाहते है तो ये इलेक्ट्रॉनिक्स व अन्य सरकारी नौकरी आपको देगी एक लक्ज़री लाइफ, जानिए कैसे करे आवेदन

यूजर्स को वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस भी मिलेंगे. साथ ही स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी मिलेगा. हेल्थ को ध्यान में रखकर हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और एक पीरियड ट्रैकर दिया गया है. 

इतना ही नहीं ये Smartwatch कैलोरी और स्टेप को भी ट्रैक करती है. इसमें वाटर ड्रिकिंग रिमाइंडर्स भी यूजर्स को मिलते हैं. वहीं, फिटनेस को ध्यान में रखकर इसमें मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. बैटरी की बात करें तो इसे एक बार चार्ज कर 15 दिन तक चलाया जा सकता है. 

चूंकि, इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मौजूद है. इसलिए इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर वॉच में ही मिलेगा. इसमें Young Bird, 2048 और Thunder Battleship जैसे तीन इनबिल्ट गेम भी यूजर्स को मिलेंगे. 

यह भी पढ़े: INDIAN ARMY BHARTI : 12वीं पास करें आवेदन, 4000 विभिन्न पदों पर आर्मी में भर्ती


click here to join our whatsapp group