logo

1st September: महंगी होने जा रहीं इस कंपनी की कार,लाखों रुपये बढ़ जाएगी कीमत

September 1st big update: ऑडी इंडिया (Audi India) ने घोषणा की कि वह सितंबर से देश में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. इनमें से प्रत्येक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में 2.4 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी.
 
1st September: महंगी होने जा रहीं इस कंपनी की कार,लाखों रुपये बढ़ जाएगी कीमत

Haryana Update: जर्मन निर्माता ने पहले अप्रैल की शुरुआत से कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कच्चे माल और सप्लाई चेन की लागत बढ़ने के चलते उसने यह फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें 20 सितंबर 2022 से प्रभावी होगी.

ऑडी इंडिया पेट्रोल (Audi India petrol Model) मॉडल ए4, ए6, ए8 एल, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस 5 स्पोर्टबैक और आरएस क्यू8 की बिक्री करती है. इसके अलावा कंपनी भारत में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी बेचती है. इनमें से कुछ कारों की एक्स शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. अगर प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो कुछ कारों पर 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत बढ़ जाएगी.

related news
 

इसलिए बढ़ाई कीमत-hence the increased price

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों (Audi India chief Balbir Singh Dhillon) ने कहा, 'ऑडी इंडिया में हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के लिए प्रतिबद्ध हैं. कच्चे माल और सप्लाई चेन की बढ़ती लागत के चलते हमें अपने मॉडलों की कीमतों में 2.4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की जरूरत है.'

फेस्टिव सीजन में बढ़ सकती है बिक्री-Sales may increase in festive season

इस साल हर सेगमेंट में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. लगभग सभी कंपनियों ने बढ़ती इनपुट लागत को इस बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. लग्जरी कार सेगमेंट को बड़े पैमाने पर कीमतों में बढ़ोतरी कम ही देखने को मिलती है. हालांकि, हो सकता है आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए जर्मन ब्रांड ने यह फैसला लिया हो. भारत में मोटर वाहन उद्योग अगस्त और अक्टूबर के महीनों के बीच अपना बेस्ट बिजनेस करने का ट्रेंड रखता है. पैसेंजर व्हीकल सेगमें काफी मजबूती बनी हुई है.
Maruti Swift CNG की वे 5 खासियत, जो बनाती हैं इसे माइलेज और परफॉर्मेंस वाली कार

related news

नई ऑडी Q3 की बुकिंग शुरू-Bookings for the new Audi Q3 open

भारत में हाल ही में नई ऑडी Q3 की बुकिंग शुरू हो गई है. कपनी Q3 के नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. ग्राहक ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए 2 लाख रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस कार के पहले 500 ग्राहकों को फ्री एक्सटेंड वारंटी और सर्विस पैकेज का लाभी भी मिलेगा. कंपनी इस कार को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी. नई कार ऑडी की क्वाट्रो टेक्नोलॉजी के साथ फोर व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी.

audi all models price in india
audi all models name list
audi all models price in pakistan
audi all models list
audi all models 2021
audi all models price in canada
audi all models pictures
audi all models 2020
audi all models mileage
audi car all models
audi r8 all models
audi a4 all models
audi car all models price in india
audi a6 all models
audi a3 all models
audi q7 all models
audi rs all models
audionic speakers all models price in pakistan
audi tt all models

click here to join our whatsapp group