logo

Bajaj Platina Vs TVS Sport: ये हैं कम दाम में 70kmpl से ज्यादा की माइलेज देने वाली बाइक्स ,दोनों में से कौनसी है बेस्ट

Auto desk: बजाज प्लेटिना 110 और टीवीएस स्पोर्ट्स को लेकर लोगों में कंफ्यूजन रहता होगा कि आखिर दोनों में से कौनसी बाइक खरीदें क्योंकि यह एक ही सेगमेंट की बाइक्स हैं. इसीलिए, इस लेख में हम आपके लिए Bajaj Platina 110 और TVS Sport का कम्पैरिजन कर रह हैं.
 
Bajaj Platina Vs TVS Sport: ये हैं कम दाम में 70kmpl से ज्यादा की  माइलेज देने वाली बाइक्स ,दोनों में से कौनसी है बेस्ट

Haryana update: इन दोनों मोटरसाइकिलों के इंजन स्पेसिफिकेशन्स(Engine Specifications), फीचर्स, माइलेज(Mileage) और कीमत के बारे में जानेंगे. फिर, आप आसानी से समझ सकेंगे कि आपके लिए दोनों में से कौनसी बाइक बेहतर है.

 

 

Bajaj Platina 110(Bajaj Platina 110)

बजाज प्लेटिना 110 में 115.45 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन आता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम दिया जाता है. इंजन 6.33 kW@7000 rpm और 9.81 Nm@5000 rpm आउटपुट देता है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. बाइक की टॉप स्पीड 90kmph है. बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके आगे की ओर 80/100-17, 46P, ट्यूबलेस टायर मिलता है जबकि पीछे की ओर 80/100-17, 53P, ट्यूबलेस टायर मिलता है. 

also read this news:

प्लेटिना 110  में 130mm ड्रम/240mm डिस्क फ्रंट ब्रेक का ऑप्शन मिलता है जबकि रियर में CBS के साथ 110mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं. बाइक की लंबाई- 2006mm, चौड़ाई- 741mm और ऊंचाई- 1100mm है. इसका व्हीलबेस 1255mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है. इसकी कीमत 69216 रुपये से शुरू होती है. इसका माइलेज 70Km से भी ज्यादा का है.

TVS Sport(TVS Sport)

टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन दिया जाता है. यह 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है और 6.1kW@7350rpm पावर तथा 8.7nm@4500rpm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक की टॉप स्पीड 90km/h है. इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का है. इसकी लंबाई- 1950mm, चौड़ाई- 705mm और ऊंचाई- 1080 mm है जबकि व्हीलबेस- 1236mm और ग्राउंड क्लीयरेंस- 175mm है. 


सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में 5 स्टेप एड्जस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है. TVS Sport की कीमत 60130 रुपये से शुरू होती है और 66493 रुपये तक जाती है. यह 70kmpl से ज्यादा का माइलेज आराम से दे सकती है.


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now