logo

MG Comet EV खरीदने से पहले जाने, हर एक वेरिएंट की कीमत और फीचर्स डिटेल..

MG Comet EV को एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. इसे 3.3kW चार्जर के साथ पावर दी जा सकती है और इसे फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है.

 
MG Comet EV

 MG Motor India ने हाल में नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च किया है. शुरुआत से ही इसे टाटा टियागो ईवी का कंपटीटर बताया गया है. पहले कंपनी ने सिर्फ इसकी शुरुआती कीमत अनाउंस की थी. अब इसके सभी वेरिएंट्स के दाम सामने आ गए हैं.

एमजी कॉमेट ईवी को तीन वेरिएंट ऑप्शन Pace, Play और Plush में खरीदा जा सकता है. इसी के साथ एमजी ने कन्फर्म कर दिया है इस नई इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 15 मई 2023 से शुरू होगी. जानिए इसके बारे में…

5 रूपए में घरेलु उपायों से करें खराब हुआ कूलर का वाटर पंप ठीक, जानिए पूरी खबर...

छोटू इलेक्ट्रिक कार साइज में कितनी बड़ी?

एमजी कॉमेट 2974mm लंबी, 1505mm चौड़ी और 1640mm ऊंची है. वहीं इसमें 2010mm का वीलबेस है. ये कार लंबाई के मामले में ये कार मारुति ऑल्टो के10 और टाटा नैनो से भी छोटी है.

कॉमेट ईवी के फीचर्स

इस कार में 10.25 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं. इनमें से एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के लिए है. साथ ही कार में वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, 55 से ज्यादा कार-कनेक्टेड फीचर्स, बिना चाबी की एंट्री, मैनुअल एसी, USB पोर्ट, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल मिलता है.

इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS, EBD, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर भी दिया गया है .

iPhone 14 पर मिल रहा धाकड़ ऑफर, यहां से खरीदे मिलेगा ज्यादा फायदा? उठाये लाभ

कॉमेट ईवी का बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. दोनों का कॉम्बो 42bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देता है. इसे हैंडल करने के लिए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं इसका मोटर RWD के साथ आता है.

MG Comet EV Price

कॉमेट ईवी के पेस वेरिएंट यानी बेस मॉडल की कीमत 7.78 लाख है. इसका प्ले वेरिएंट 9.28 में आता है. वहीं प्लश मॉडल्स के दाम 9.98 लाख रुपये हैं. इसके मुकाबले टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है और 11.99 लाख तक जाती हैं.

कुल मिलाकर कॉमेट ईवी, टियागो इलेक्ट्रिक कार से काफी सस्ती है. दोनों के टॉप मॉडल्स में भी लगभग 2 लाख रुपये का फर्क है. ये सभी एक्स-शोरूम प्राइस हैं. साथ ही ये दाम शुरुआती 5,000 कस्टमर्स के लिए हैं. इसके बाद ईवी की कीमतें थोड़ी बढ़ सकती हैं.


click here to join our whatsapp group