logo

Smartphones: इस हफ्ते लांच होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत

Smartphones Launch This Week: हर हफ्ते नए-नए स्मार्टफोन लांच होते रहते हैं। इस हफ्ते भी कई स्मार्टफोन लांच होने जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपको उन्हीं स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।
 
Smartphones: इस हफ्ते लांच होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत 

Haryana Update. इस हफ्ते कुल 6 स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं। इनमें रियलमी ही अकेले अपने 3 स्मार्टफोन लांच करेगी। तो वहीं मोटोरोला भी 2 स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इसके अलावा iQoo भी अपना एक स्मार्टफोन लांच करेगी।


ये हैं इस हफ्ते के लांच होने वाले स्मार्टफोन
1.Motorola Edge 30 Ultra-

 

मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन Moto Edge 30 Ultra को 13 सितंबर को लांच करेगी। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।

 

Also Read This News- Royal Enfield Upcoming Bikes: लॉन्च होने जा रही है Royal Enfield Himalayan 450,जानें मौजूदा मॉडल से कितनी होगी अलग

इसके साथ ही इस फोन में 200 MP का मेन बैक कैमरा भी लगा होगा। जिसके कारण यह दुनिया का पहला 200 MP वाला स्मार्टफोन होगा। फोन में 125 W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।


2. Motorola Edge 30 Fusion-

Moto Edge 30 Ultra के साथ ही कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन Moto Edge 30 Fusion को भी 13 सितंबर को लांच करेगी। यह एक मिड रेंज फोन हो सकता है।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर मिलेगा। फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है।

3. Realme Narzo 50i Prime-

realme narzo 50i prime price

रियलमी 13 सितंबर को अपना Realme Narzo 50i Prime लांच करने वाली है। यह फोन डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में पेश होगा। realme ने इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई है जिसमें 46 घंटों का कालिंग टाइम, 36 घंटों का स्टेंड बाय और 4 दिनों का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।


4. Realme C30s- रियलमी अपना एक और नया स्मार्टफोन Realme C30s को 14 सितंबर को लांच करने जा रही है। यह एक एंट्री लेवेल स्मार्टफोन होगा। रियलमी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में फ़ास्ट side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा।

Also Read this News- Royal Enfield : भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही हैं अपनी ये फेमस बाइक

5. IQOO Z6 Lite 5G-

अपने इस फोन से iQOO देश में एक एंट्री लेवेल 5जी स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 50 MP का मेन बैक कैमरा हो सकता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है।

6. Realme GT Neo 3T-

रियलमी 16 सितंबर को Realme GT Neo 3T के रूप में अपना इस हफ्ते का तीसरा स्मार्टफोन लांच करने वाली है। इस फोन में 80 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलेगा। फोन में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर होगा। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now