Best suv cars in india: ये 5 कारे बचा सकती है आपकी जान, इसके सेफ्टी फीचर है एक दम दमदार, कीमत 5.50 लाख से शुरू
कार खरीदने से पहले आजकल माइलेज और बाकी चीजों के साथ सेफ्टी फीचर्स को प्रॉयरिटी दी जा रही है। अगर आप बजट में सबसे सेफ कार (safest cars) खरीदना चाहते हैं तो देश में 10 लाख से कम बजट में एक नहीं कई कारें उपलब्ध हैं।
इनमें ये 5 सबसे बेस्ट हैं।
Tata Motors की यह माइक्रो SUV देश की सबसे सेफ कार में से एक है। G-NCAP की तरफ से टाटा पंच को एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 17 में से 16.45 का स्कोर मिला है। बच्चों के लिए भी यह कार काफी सेफ है और इसे 49 में से 40.89 का स्कोर मिला है। इसका स्कोर काफी बेस्ट है।
यह भी पढ़े: Royal Enfield के लिए हुई दीवानगी की हद पार, बिक्री हुई 39% की वृद्धि
सेफेस्ट कार की लिस्ट में तीसरा नंबर भी टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक टाटा नेक्सॉन है। इस कार को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार की रेटिंग मिली है। यह भारत में बनी पहली ऑटोमोबाइल थी, जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग का सर्टिफिकेशन मिला है। नेक्सॉन ने 17 में से 16.06 का स्कोर किया है। यह उस समय बनी भारत की किसी भी कार को सबसे ज्यादा मिले स्कोर थे।
सबसे सेफ कारों में दूसरी कार भी टाटा की ही है। इस कार का नाम अल्ट्रोज है। यह टाटा मोटर्स की पहली प्रीमियम हैचबैक है। देश की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक में से अल्ट्रोज एक है। G-NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में Hyundai i20 N-Line को टक्कर देने अल्ट्रोल के एक स्पोर्टियर एडिशन Racer को अनवील किया गया है।
यह भी पढ़े: Hero electric nyx hx: Hero का Electric NYX HX देगा आरामदायक सफ़र और Best सेफ्टी, जाने कीमत
इस लिस्ट में चौथा नंबर आता है Mahindra की सब-कॉम्पैक्ट SUV XUV300 की। इस एसयूवी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। G-NCAP रेटिंग में इसे पूरे 5 स्टार मिले हैं। यह पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आता है। हाल ही में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बी लॉन्च किया गया है, जिसका नाम XUV400 रखा गया है।
यह भारतीय मार्केट की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। क्रैश टेस्ट में ट्राइबर को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। ट्राइबर को आप खरीदना चाहते हैं तो यह सिर्फ 5.50 लाख रुपए में घर ला सकते हैं।