logo

Boxer ने ऑटो मार्केट में अपना नया मॉडल लॉन्च कर मचाया बबाल, माइलेज और फीचर्स में Hero Splendor को देगा कड़ी टक्कर

इन दिनों में ऑटो मार्केट में हर दिन एक से बढ़कर एक गाड़िया लॉन्च हो रही है, इसी बीच Boxer कंपनी अपनी नई बाइक  Bajaj Boxer X 150 Adventure को जल्द ही देश के बाजार में पेश करने की योजना बना रही है।

 
Bajaj Boxer X 150 Adventure 2023

Bajaj Boxer X 150 Adventure: इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को ने अवतार में पेश किया जा रहा है. जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल है. अगर देश में सबसे सस्ती और दमदार रेंज वाली बाइक की बात आती है तो सभी के जुबान पर एक ही नाम आता है Hero Super Splendor .

 बजाज मोटर्स भारतीय दोपहिया बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को टक्कर देने के लिए नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी बाइक Bajaj Boxer X 150 Adventure को जल्द ही देश के बाजार में पेश करने की योजना बना रही है। 

कंपनी इस बाइक को एडवेंचर लुक में डिजाइन कर रही है। वहीं, दमदार इंजन के साथ ही कंपनी ज्यादा माइलेज भी देने वाली है।

इस बाइक का नाम देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों के लिस्ट में शुमार है. इसी बीच खबरें आ रही है कि हीरो की सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली Splendor के मुकाबले Bajaj अपनी एक जबरदस्त बाइक उतारने जा रही है. 

यह भी पढ़े: सुपर कैमरा क्वॉलिटी और बड़ी बैटरी के साथ Samsung ने पेश किया अपना शानदार 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत

कंपनी की बाइक Bajaj Boxer X 150 Adventure का कैमोफ्लैज भी पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बॉक्सर देश के टू व्हीलर मार्केट में काफी पॉपुलर हो चुकी थी। लेकिन साल 2015 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। ऐसे में कई लोग इसके दोबारा बाजार में लॉन्च होने की खबर से काफी उत्साहित हैं.

Bajaj Boxer X 150 Adventure की अपेक्षित विशेषताएं

हम आपको बता दे की कंपनी युवाओं की जरूरत के हिसाब से बजाज बॉक्सर एक्स 150 एडवेंचर बाइक तैयार कर रही है। इसे आकर्षक बनाने के लिए इसे एडवेंचर लुक में डिजाइन किया जा रहा है। 

कंपनी ने इसके फ्रंट गार्ड को टायर से कुछ इंच ऊपर रखा है। इस बाइक की कंपनी पुणे में टेस्टिंग कर रही है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। 

इस बाइक में कंपनी एलॉय व्हील, डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टू पीस हैंडल बार, सिंगल सीट, अलॉय व्हील, डिजिटल क्लस्टर जैसे कई अन्य फीचर भी देगी।

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: क्या है ऐसा जिसको मसलो तो खड़ा हो जाता है और थूक लगाकर उंदर डाला जाता है? जानिये जबरदस्त जवाब

Bajaj Boxer X 150 Adventure के संभावित इंजन

रिपोर्ट के मुताबिक, Bajaj एक बार फिर से अपनी सबसे पावरफुल बाइक Boxer 150 को नए वर्जन में पेश करने वाली है. इससे पहले भी कंपनी बॉक्सर के 100 सीसी मॉडल के बाद 150 सीसी इंजन के साथ बाइक को लॉन्च कर चुकी है, 

लेकिन उसे मार्केट में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण कंपनी ने उसका प्रोडक्‍शन बंद कर दिया था. इस नई बाइक में कंपनी एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 148.8 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन देने जा रही है। 

यह इंजन अधिकतम 12बीएचपी की ताकत पैदा करने में सक्षम है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको प्रति लीटर में 60 किलोमीटर का माइलेज मिल सकता है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत और लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत बजट में रखी जाएगी.

click here to join our whatsapp group