logo

BSNL ने बदला अनलिमिटेड नेट ऑफर , यूजर्स को मिला बड़ा झटका !

BSNL ने अपने महंगे रिचार्ज प्‍लान में बदलाव किया है. अब 398 रुपये वाले इस प्‍लान में यूजर्स को डाटा का नुकसान पड़ेगा उठाना . एक तरह से देखा जाए तो कंपनी की ओर से सुविधाएं कम किए जाने के बाद यह प्‍लान महंगा लगने लगा है. कंपनी ने इस प्‍लान के साथ मिलने वाली अनलिमिटेड डाटा की सुविधा को बंद कर दिया है. यानी अब बीएसएनएल यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का लाभ नहीं मिलेगा.
 
BSNL ने बदला अनलिमिटेड नेट ऑफर , यूजर्स को मिला बड़ा झटका !

हाइलाइट्स

  • बीएसएनएल ने अनलिमिटेड डाटा वाले 398 रुपये के प्‍लान में बदलाव किया है.
  • कंपनी के इस फैसले से यूजर्स को सीधा नुकसान हुआ है.
  • कंपनी ने अनलिमिटेड डाटा के बजाए अब बल्‍क डाटा देने का प्‍लान बनाया है.

नई दिल्‍ली | बीएसएनएल ने किया प्लान में बदलाव: भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने महंगे रिचार्ज प्‍लान में बदलाव किया है. अब 398 रुपये वाले इस प्‍लान में यूजर्स को डाटा का नुकसान उठाना पड़ेगा. एक तरह से देखा जाए तो कंपनी की ओर से सुविधाएं कम किए जाने के बाद यह प्‍लान महंगा लगने लगा है. कंपनी ने इस प्‍लान के साथ मिलने वाली अनलिमिटेड डाटा की सुविधा को बंद कर दिया है. यानी अब बीएसएनएल यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का लाभ नहीं मिलेगा.

टेक पोर्टल टेलीकॉमटॉक (TelecomTalk) के अनुसार, बीएसएनएल ने अनलिमिटेड डाटा वाले 398 रुपये के प्‍लान में बदलाव किया है. अब यूजर्स को प्‍लान के साथ अनलिमिटेड डाटा दिए जाने के बजाए कंपनी 120 जीबी डाटा ही देगी.( बीएसएनएल ने किया प्लान में बदलाव) अभी तक इस प्‍लान में ट्रूली अनलिमिटेड डाटा दिया जाता था. प्‍लान की वैलिडिटी 30 दिन की रहती है. कंपनी के इस फैसले से यूजर्स को सीधा नुकसान हुआ है. कंपनी ने अनलिमिटेड डाटा के बजाए अब बल्‍क डाटा देने का प्‍लान बनाया है.

क्‍या है नए प्‍लान में
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने चुपके से प्‍लान में बदलाव करने के साथ टैरिफ को भी बढ़ा दिया है. बदलाव के बाद अब बीएसएनएल का 398 रुपये वाला प्‍लान 30 दिन के लिए वैलिड रहेगा. इसके साथ 120 जीबी डाटा मिलेगा. पूरा डाटा यूज होने के बाद स्‍पीड घटकर 40 केबीपीएस पर आ जाएगी. हालांकि, इस प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा अभी तक बरकरार है. ( बीएसएनएल ​​​​​​​ने किया प्लान में बदलाव)इसके अलावा 100 एसएमएस (SMS) भी प्रतिदिन दिए जाएंगे.

अब महंगा लगने लगा प्‍लान
कंपनी की ओर से इस बदलाव के बाद 398 रुपये का यह प्‍लान अब महंगा लगने लगा है. एक तरफ जहां जियो और एयरटेल अपने कस्‍टमर को 5जी नेटवर्क पर जाने के लिए अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रही हैं, वहीं बीएसएनएल के इस कदम से कंपनी के यूजर्स को झटका लगा है. 398 रुपये वाला प्‍लान अभी तक सबसे पॉपुलर माना था, लेकिन डाटा की बंदिश लगने के बाद यूजर्स इससे मुंह मोड़ सकते हैं. हालांकि, 398 रुपये में 120 जीबी डाटा मिलने से इसका प्रति जीबी खर्चा महज 3.31 रुपये होगा,( बीएसएनएल ​​​​​​​ने किया प्लान में बदलाव) लेकिन एक बार पूरा डाटा खत्‍म होने के बाद यूजर्स को और डाटा के लिए वाउचर्स खरीदने पड़ेंगे, जो एक जीबी के लिए करीब 15 रुपये वसूलेगा.

क्‍या दूसरा प्‍लान उतारेगी कंपनी
कंपनियों में चल रहे अनलिमिटेड डाटा वॉर के बीच बीएसएनएल का यह कदम चौंकाने वाला है. यूजर्स को उम्‍मीद है कि कंपनी जल्‍द अनलिमिटेड डाटा वाला कोई और प्‍लान उतारेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि भविष्‍य में उसकी ऐसी कोई प्‍लानिंग है.( बीएसएनएल ​​​​​​​ने किया प्लान में बदलाव) अगर आप बीएसएनएल का यह प्‍लान इस्‍तेमाल करते हैं तो आगे रिचार्स करने से पहले बेनिफिट को देख लीजिएगा.


click here to join our whatsapp group