logo

BSNL Recharge Plan: BSNL लाया है ये नया रिचार्ज प्लैन, अगर आप भी चाहते है अपने नंबर की एक्टिविटी, तो आप भी करवा लें ये रिचार्ज

BSNL Recharge Plan: ज्यादातर लोग दो सिम का प्रयोग करते है जिसमें से एक कॉलिंग के लिए व दुसरी ऑफिसियल काम के लिए रखते है। BSNL ने भी एक सस्ता रिचार्ज प्लान तैयार किया है, जिसमें आप कम पैसे में अपने नंबर को एक्टिव रख सकते हैं।
 
BSNL Recharge Plan

BSNL Recharge Plan: पिछले कुछ सालों में टेलीकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढोतरी हो गई है। व इसी कारण से जिस भी यूजर्स के पास दो सिम कार्ड हैं, उन्हें दोनों सिम में रिचार्ज करवाने के लिए अच्छी अमाउंट खर्च करनी पड़ती है। यदि हम एक सिम में रिचार्ज ना करवाएँ, तो हमारी कॉल बंद कर दी जाती है। आज हम आपको एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताएँगे, जिसकी वजह से आप बहूत दिनो तक अपने सिम को एक्टिवेट रख सकते है।

Latest News: Post Office New Scheme: इतने महिनों में पैसा हो जाएगा डबल, जानिए क्या है पोस्ट ऑफिस की ये नई स्कीम

BSNL का धमाकेदार Recharge Plan 
ज्यादातर लोग दो सिम का प्रयोग करते है जिसमें से एक कॉलिंग के लिए व दुसरी ऑफिसियल काम के लिए रखते है। BSNL ने भी एक सस्ता रिचार्ज प्लान तैयार किया है, जिसमें आप कम पैसे में अपने नंबर को एक्टिव रख सकते हैं। दुसरी कंपनियाँ शायद ही इस प्लैन को टक्कर दे सकता है। यहाँ BSNL के 22 रूपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में जिक्र हो रहा है।

22 रुपये में मिलेंगे इतने सारे फायदे
इस प्लान में 90 दिनों की वैलेडिटी मिलती है।  इसमें आपको 30 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से लोकल व एसटीडी Voice कॉलिंग की फैसिलिटी भी दी जा रही है। सिम एक्टिवेट रखने के लिए यह BSNL Recharge Plan बहूत अच्छा है, इसमें आपके सिर्फ 22 रुपये ही खर्च होंगे। अगर आप भी चाहते है अपने नंबर की एक्टिविटी, तो आप भी करवा लें ये रिचार्ज।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now