logo

Budget camera ! Cannon ने लॉन्च किया बजट कैमरा,4K रिकॉर्डिंग और WiFi से लैस, कीमत 40 हजार से कम

Canon PowerShot V10: PowerShot V10 में कंपनी ने हाई-क्वालिटी माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल किया है, इसमें एक इंटीग्रेटेड स्टैंड दिया गया है जिसकी मदद से इसे टेबल पर खड़ा रखा जा सकता है.
 
Budget camera ! Cannon ने लॉन्च किया बजट कैमरा,4K रिकॉर्डिंग और WiFi से लैस, कीमत 40 हजार से कम

Canon PowerShot V10: PowerShot V10 में कंपनी ने हाई-क्वालिटी माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल किया है, इसमें एक इंटीग्रेटेड स्टैंड दिया गया है जिसकी मदद से इसे टेबल पर खड़ा रखा जा सकता है. यह कैमरा 4K अल्ट्रा एचडी रिजाॅल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

इसमें प्रोफेशनल बैकग्राउंड ब्लर फीचर भी दिया गया है. 

नौसेना में बिना परीक्षा के ऑफिसर बनने का सुनहेरा मौका, चाहिए ये योग्यता, 56000 रहेगी सैलरी !

कैनन का कहना है कि PowerShot V10 एक वर्टिकल बॉडी डिजाइन का कैमरा है. इसे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से इस्तेमाल करने के लिए बेहद कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल बनाया गया है. साथ ही, इसमें बेहतर कंट्रोलिंग के लिए सेंटर पर एक क्विक रिकॉर्ड बटन भी दिया गया है. कैमरे को लगभग पूरी तरह से अकेले ही संचालित किया जा सकता है. 

Specifications

Canon PowerShot V10 में 2.0-इंच एलसीडी टचस्क्रीन मिलता है, जिसे आप सामने की ओर फ्लिप कर सकते हैं. इसमें कंपनी ने 1 इंच के CMOS सेंसर का इस्तेमाल किया है जो 4K वीडियो क्वालिटी डिलीवर करता है. क्रिएटिविटी के लिए इसमें 14 कलर फ़िल्टर इफेक्ट और स्मूथ स्किन मोड भी दिया गया है. 
 

बेहतर ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए कंपनी ने इसमें दो स्टीरियो माइक्रोफोन और एक नॉइज रिडक्शन मिक्रोफोन दिया है. ऑप्शनल एक्सेसरीज के तौर पर नॉइज रिडक्शन किट को खरीदा जा सकता है, जिससे आउटडोर रिकॉर्डिंग में माइक की क्वालिटी और भी बढ़ जाएगी. 
 

PowerShot V10 कैनन कैमरा कनेक्ट ऐप को सपोर्ट करता है. वाई-फाई की मदद से कैमरे की रिकॉर्डिंग को आसानी से स्मार्टफोन या टैबलेट में ट्रांसफर किया जा सकता है. इसमें लैपटॉप या पीसी से कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दोनों दिए गए हैं.

जो लोग लगातार बाहर रहते हैं, उनके लिए डिवाइस को USB-C के माध्यम से चलते-फिरते चार्ज किया जा सकता है.

Canon PowerShot V10 को भारत में 39,995 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह जून 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे कैनन स्टोर्स या किसी बड़े रिटेलर (ऑनलाइन या ऑफलाइन) से खरीदा जा सकेगा. 

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारियों की निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया


click here to join our whatsapp group