Poco C51 लेटेस्ट धांसू स्मार्टफोन ख़रीदे सिर्फ 7799 रुपये में, धाकड़ सेल हुई शुरू, तुरन्त ऐसे उठाएं लाभ
Smartphone Under 10000: अगर आप लो बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो Poco C51 एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. जानिए कैमरा और बैटरी के बारे में...
POCO C51 को हाल में भारत में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है. इसे फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इस फोन की शुरुआती कीमत वैसे ही काफी बजट में रखी गई है, साथ में आप कुछ शानदार बैंक ऑफर भी पा सकते हैं.
POCO के इस नए स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो जी36 चिपसेट दिया गया है. ये डिवाइस एंड्राइड 13 गो एडिशन पर चलता है. इस फोन पर कम से कम 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. आइए जानते हैं इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Also read this news:Gold Rate धड़ाम से गिरे, जानिए आज का ताजा भाव
POCO C51 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है. इसका टच सैम्पलिंग रेट 120 हर्ट्ज है.
- इस स्मार्टफोन में कुल 7GB तक रैम (4GB RAM और 3 जीबी वर्चुअल रैम) और 64GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
- POCO C51 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
- इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वाट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.
Also read this news: Maruti Swift का तूफानी लुक बढ़ा देगा आपकी धडकन, धासु फीचर और पावरफुल माइलेज के साथ लेगा ग्रैंड एंट्री
Owning a powerful smartphone just got pocket-friendly!
— POCO India (@IndiaPOCO) April 10, 2023
POCO C51 launched @ ₹8,499 can now be yours for just ₹7,799*.
- MediaTek Helio G36
- 6.52" Large Screen
- 7GB Turbo RAM
*Special First Day Sale Price
Link: https://t.co/uk1SeCyALT pic.twitter.com/S6zAKk0qyz
POCO C51 की कीमत
POCO C51 को वैसे तो 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि शुरुआती ऑफर के तहत इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक अलग से मिलेगा.