logo

क्या आप भी सेकंड हैण्ड कार चाहते है खरीदना, इस फीचर की जरुर करे जांच

आपको बताएंगे सेकेंड हैंड कार खरीदना कितना किफायती हो सकता है और इसको खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।

 
क्या आप  भी सेकंड हैण्ड कार चाहते है खरीदना, इस फीचर की जरुर करे जांच

कोविड-19 के बाद में लोगो के बजट पर काफी ज्यादा असर देखने को मिला है। वहीं कुछ लोगो के मन में नई गाड़ियां खरीदने का प्लान भी बजट की वजह से फेल हो गया है। आज हम आपको सेकंड हेंड कार के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

जहां आपको बताएंगे सेकेंड हैंड कार खरीदना कितना किफायती हो सकता है और इसको खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़े: Bikes: ये 3 बाईक बन सकती है आपकी हमसफ़र, जानिए इनके फीचर

बॉडी डेंट और स्क्रैच का रखे ध्यान
जब कभी भी आप सेकंड हेंड कार खरीदे तो सबसे पहले आप कार की कंडीशन अच्छे से चेक करे। क्योंकि लोग जब भी आप सेकेंड हैंड कार खरीद के घर लेकर के आएंगे तो आसपास के लोग उसको देखकर कोई नुस्ख नहीं निकालेंगे और आपको नई कार वाली फिलिंग भी आएगी। अगर आप एक से दो साल इस्तेमाल की गई कार खरीदते हैं तो आपको इसकी बॉडी परफेक्ट कंडीशन में मिल सकता है, वहीं अगर 5-6 साल पुरानी कारों की बात की जाए तो इसके बॉडी में डेंट लगने की संभावना हो जाती है। ऐसे में सेकेंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों पर जरूर गौर करें।

मकैनिक के पास करवाए चेक
जब भी सेकेंड हैंड कार खरीदने जाएं तो कोशिश कर की साथ में कार के बारे में जानकारी रखने वाली आदमी साथ में हो या कोई पास के मैकेनिक को साथ में लेकर जाएं, ताकि वह गाड़ी के इंजन और अन्य जरूरी चीजों को चेक कर सके।

सस्पेंशन करें चेक
सेकंड हेंड कार को खरीदते समय सबसे पहले कार के सस्पेंशन की जांच अवस्य करवाएं। वैसे तो 5 से 6 साल पुरानी कार ठीक थक होती है लेकिन इनके सस्पेंशन में समस्या हो सकती है। दरअसल सस्पेंशन काफी देर से खराब होता है, ऐसे में समय बीतने के साथ ही इसमें समस्याएं आनी शुरू हो जाती हैं। इसलिए इसपर ध्यान देना जरूरी है।

सर्विस रिकॉर्ड देखें
अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीद रहे हैं तो उसके सर्विस रिकॉर्ड को देखना बेहद जरूरी है। इसका सीधा लिंक गाड़ी के माइलेज से हैं इसलिए ऐसी कार खरीदते समय उसकी माइलेज की जांच जरूरी हैं।

यह भी पढ़े: Audi: 2025 तक 20 नए मॉडल्स Launch करेगी Audi

अन्य बातो का रखे ध्यान
अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आप दो से तीन साल पुरानी सेकेंड हैंड कारों को प्राथमिकता पर रखें क्योंकि उनकी कंडीशन सबसे बेहतर होती है और दाम में भी आपको 20 से 30 फीसद तक की छूट मिल जाएगी, लेकिन इससे ज्यादा पुरानी कार को तब ही चुनें जब कीमत सही हो और कार बेहतर कंडीशन में हो।also read ; ये है देश मे बिकने वाली बेस्ट CNG कारे,जो माइलेज के साथ साथ बजट मे भी किफायती