logo

AC लगवाने से पहले कर लें यह काम, थोड़े खर्च में ही बच जाएंगे बड़े रिस्क से, सुरक्षा की पूरी गारंटी !

AC tips: कभी-कभी हमें जमीन पर नंगे पांव पैर रखकर लैपटॉप, वाशिंग मशीन या फ्रिज को चुने पर करंट के हल्के झटके लगते हैं. इसकी वजह है घर का अर्थिंग न होना. ac लगवाने से पहले ये जुगाड़ ज़रूर लें...
 
AC लगवाने से पहले कर लें यह काम, थोड़े खर्च में ही बच जाएंगे बड़े रिस्क से, सुरक्षा की पूरी गारंटी !

AC tips: कभी-कभी हमें जमीन पर नंगे पांव पैर रखकर लैपटॉप, वाशिंग मशीन या फ्रिज को चुने पर करंट के हल्के झटके लगते हैं. इसकी वजह है घर का अर्थिंग न होना.

अगर आपने घर का अर्थिंग करवाया है तो इलेक्ट्रिक उपकरण के फॉल्ट होने की स्थिति में करंट अर्थिंग से होते हुए जमीन के अंदर चला जाता है.(AC tips) ऐसे में उपकरण को छूने पर आपको शॉक नहीं लगती. 

दिल के लिए फायदेमंद है यह सब्जी कहलाने वाला 'फल', इम्यून सिस्टम का भी रखता है ख्याल, जानिए इसके फायदे !

जब भी कोई इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो जाता है या तार कट जाने की स्थिति में करंट उस उपकरण के बाहर से बहने लगती है. ऐसी स्थित में उस उपकरण को अगर कोई गलती से छू ले तो उसे बिजली का जोरदार झटका लग सकता है.(AC tips) ऐसे में व्यक्ति की जान भी जा सकती है. 

बात करें ऐसी जैसे हैवी वोल्टेज उपकरणों की तो मेन वायर के ऐसी की बॉडी से टच होने पर या वायर कनेक्शन के लूज होने पर करंट ऐसी की मेटल बॉडी से बहने लगता है. (AC tips)और यदि इलेक्ट्रीशियन उसे बनाने की कोशिश करे तो उसे झटका लग सकता है. 

लेकिन अगर घर का अर्थिंग करवाया गया है तो करंट वायर से होते हुए घरती में चला जाता है और किसी को भी शॉक लगने की नौबत नहीं आती है. 

घर की वायरिंग करवाते समय अर्थिंग करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण है.(AC tips) अर्थिंग हमें आकस्मिक घटनाओं से बचाती है. उपकरण के फॉल्ट होने पर यह उसमें दौड़ रही बिजली को सोखने का काम करता है. 

क्या आपके बच्चे भी टीन ऐज में है ? तो ऐसे करें उनसे दोस्ती और जानें दिल की बात, पैरेंट्स-बच्चों की बॉन्डिंग होगी बेहतर !


click here to join our whatsapp group