logo

EV Charging stations: Electric vehicle वालो के लिए खुशखबरी! इन 12 राज्यों में लगाने वाले है 500 इलेक्ट्रिक चार्ज

EV Charging station companies: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क प्रोवाइडर Statiq ने पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL के साथ करार किया है. इस करार के तहत कंपनी 12 राज्यों में 500 इलेक्ट्रिक चार्जर लगाने वाली है.
 
EV Charging stations: Electric vehicle वालो के लिए खुशखबरी! इन 12 राज्यों में लगाने वाले है 500 इलेक्ट्रिक चार्ज 

Electric vehicle charging station business: अगर आप किसी भी तरह का इलेक्ट्रिक व्हीकल Own करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क प्रोवाइडर Statiq ने पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL के साथ करार किया है. इस करार के तहत कंपनी 12 राज्यों में 500 इलेक्ट्रिक चार्जर लगाने वाली है.

ये इलेक्ट्रिक चार्जर HPCL के आउटलेट्स पर ही लगेंगे. ऐसे में इन 12 राज्यों के लोग जिनके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं, उन्हें इस पहल का फायदा मिलेगा. कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी. बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रिक चार्जर कंपनी 500 चार्जर इंस्टॉल करेगी.

ये चार्जर सभी तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए होंगे. इसमें 2 व्हीलर और 4 व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी होंगे.बता दें कि HPCL के आउटलेट्स पर ग्राहकों को ये चार्जर मिलेंगे. ग्राहक वहां जाकर अपने इलेक्ट्रिक वाहन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े: Hyundai verna: भारत में बनी हुंडई वरना अब बिकेगी विदेशो में!

इन 12 राज्यों में लगेंगे चार्जर

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि जिन राज्यों में HPCL के आउटलेट्स पर ये चार्जर लगने हैं वो हैं आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल. 

बीते साल 200 चार्जर लगाए थे
बता दें कि पिछले साल इलेक्ट्रिक चार्जर कंपनी Statiq ने करीब 200 चार्जर लगाए थे. इनमें से 130 चार्जर 3.3 किलोवाट कैपिसिटी और 75 चार्जर 7.7 किलोवाट चार्जर से लैस हैं. ये 200 चार्जर HPCL के पेट्रोल पंप पर ही लगाए गए हैं. लेकिन चार्जर गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, आगरा, मेरठ, देहरादून और वाराणसी में इंस्टॉल किए गए हैं. 

यह भी पढ़े: Upcoming hybrid cars 2023: इस साल भारत में होने वाली है नई हाइब्रिड कार्स Launch, मचाने वाली है धमाल

400 से ज्यादा चार्जर की होगी 3.3kw की कैपिसिटी

कुल 500 चार्जर्स में से 400 से ज्यादा चार्जर की कैपिसिटी 3.3 किलोवाट की होगी. इसके अलावा बचे चार्जर की कैपिसिटी 7.7 किलोवाट की होगी. इसका मतलब ये हुआ कि जिस चार्जर की कैपिसिटी जितनी ज्यादा होगी, वो ज्यादा जल्दी और तेजी से चार्जर करेगा.

Statiq के गवर्मेंट रिलेशन अमन रहमान ने कहा कि HPCL अपने पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को लगा रहा है और इस बिड में हमारी जीत हुई है. ऐसे में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सेट करने में हमें काफी खुशी हो रही है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now