logo

धमाकेदार ऑफर ! अब ये कंपनी दे रही है VIP सिम कार्ड फ्री, इस तरह से आवेदन क्र पायें फ्री सिम कार्ड सीधा अपने घर !

Booking of Sim Card: फैंसी और वीआईपी नंबर का चलन मार्केट में तेजी से बढ़ता जा रहा है, चाहे बात किसी बाइक, कार या सिम कार्ड के नंबर की हो. ऐसे बुक कीजिये VIP सिम के नंबर...
 
धमाकेदार ऑफर ! अब ये कंपनी दे रही है VIP सिम कार्ड फ्री, इस तरह से आवेदन क्र पायें फ्री सिम कार्ड सीधा अपने घर ! 

Booking of Sim Card: फैंसी और वीआईपी नंबर का चलन मार्केट में तेजी से बढ़ता जा रहा है, दरअसल इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है.

अब एक टेलीकॉम कंपनी ऐसी है जो फ्री में वीआईपी नंबर वाले सिम कार्ड अपने ग्राहकों को पर कर रही है और इसके लिए पैसे चार्ज नहीं कर रही है.(Booking of Sim Card) खास बात यह है कि वीआईपी नंबर वाले सिम कार्ड के लिए होम डिलीवरी भी फ्री में दी जा रही है ऐसे में यूजर्स की चांदी हो जाएगी.

इन घरेलु उपायों से करें पीरियड्स क्रेम्प्स का जड़ से इलाज, अब नहीं लेनी होंगी बाजारी दवाई !

आप इस नंबर को सीधा अपने घर पर डिलीवर करवा सकते हैं. 


 कंपनी दे रही है VIP सिम कार्ड का ऑफर 

वोडाफोन आइडिया एक ऐसे कम्पनी है जो अपने ग्राहकों को फ्री में VIP नंबर अपने घर पर मंगवाने का ऑफर दे रही है.(Booking of Sim Card) तो अगर आप भी ऐसे मोबाइल नंबर को घर मंगवाना चाह रहे हैं तो आज हम आपको इसे घर मंगवाने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं. ये नंबर बेहद ही यूनीक होता है और आपको काफी पसंद आएगा.

परचेज करने का प्रोसेस 

इस नंबर को आपको अपने घर मंगवाने के लिए सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको फ्री फैंसी नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा. जब आप नंबर चुन लेंगे तब आपको पोस्टपेड या प्रीपेड में से एक ऑप्शन चुनना पड़ेगा.(Booking of Sim Card) इसके बाद आपको घर का पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा.

अब आपको OTP से इस प्रक्रिया को पूरा करना होता है और सिम आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है. (Booking of Sim Card)इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से सिम को घर पर मंगवा सकते हैं, जैसा कि हमने बताया कि आपको नंबर चुनने का ऑप्शन मिलता है तो आप अपनी पसंद का सिम खरीद सकते हैं और कई ऑप्शन्स में से पसंद कर सकते हैं.

Shocking news! इस हफ्ते से बढेगा इन बीमारियों का खतरा, आज ही हो जाये सावधान नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे !


click here to join our whatsapp group