logo

कनाडा के नए बिल को लेकर गूगल और मेटा ने किया विद्रोह, कहा अगर बिल पास किया तो हटा देंगे न्यूज़ कंटेंट !

Google and meta protested:टेक्नोलॉजी केदिग्गज गूगल और मेटा के एग्जीक्यूटिव्स ने बुधवार को कनाडा में सांसदों को कहा कि वे कनाडा में न्यूज आर्टिकल्स का एक्सेस हटा देंगे. 
 
कनाडा के नए बिल को लेकर गूगल और मेटा ने किया विद्रोह, कहा अगर बिल पास किया तो हटा देंगे न्यूज़ कंटेंट !

Google and meta protested: दरअसल, कनाडा का प्रस्तावित कानून Google पैरेंट अल्फाबेट इंक और फेसबुक पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक जैसे प्लेटफॉर्म को कमर्शियल डील करने और कैनेडियन न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के लिए पैसे देने के लिए मजबूर करेगा. 

 Rachel Curran

Google में न्यूज के वाइस प्रेसिडेंट रिचर्ड गिंग्रास ने सीनेट कमिटी के सामने कहा कि अगर बिल पास किया जाता है तो गूगल को मजबूरन कैनेडियन सर्च रिजल्ट से न्यूज आर्टिकल्स को हटाना होगा.(Google and meta protested) इसी तरह कनाडा में मेटा के पब्लिक पॉलिसी के हेड Rachel Curran ने कहा कि अगर ड्राफ्टेड बिल पास हो जाता है तो मेटा भी कनाडा में न्यूज कंटेंट की उपलब्धता को बंद कर देगा. 

दरअसल, ओटावा का प्रस्ताव ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2021 में पारित किए गए एक महत्वपूर्ण कानून की तरह है. वहां भी Google और Facebook की ओर से उनकी सेवाओं को कम करने की जानकारी दी गई थी.(Google and meta protested) हालांकि कानून में संशोधन की पेशकश के बाद दोनों ने अंततः ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कंपनियों के साथ सौदे किए थे. 

 पैसा बनाने में मिलेगी मद्द 

गिंग्रास ने कहा कि गूगल ने पिछले साल कनाडा के न्यूज पब्लिशर्स को 3.6 अरब से ज्यादा बार लिंक किया जिससे उन कंपनियों को विज्ञापनों और नए सब्सक्रिप्शन पर पैसा बनाने में मदद मिली. 

वहीं, फेसबुक की ओर से Curran ने कहा कि फेसबुक फीड ने 12 महीने में कैनेडियन न्यूज पब्लिशर्स को 1.9 बिलियन से भी ज्यादा बार क्लिक भेजा है.(Google and meta protested) फ्री मार्केटिंग में इसकी अनुमानित कीमत अनुमानित कीमत 230 मिलियन डॉलर होती है. 

हालिया मुद्दे पर हेरिटेज मिनिस्ट्री की प्रवक्ता लौरा स्कैफिडी ने कहा कि हम फेसबुक और गूगल जैसे टेक्नोलॉजी दिग्गजों से केवल यह करने के लिए कह रहे हैं कि जब वे न्यूज आउटलेट्स के काम से प्रॉफिट ले रहे हैं तो उनके साथ के साथ उचित सौदे करें. (Google and meta protested)


click here to join our whatsapp group