logo

Samsung smartphone पर तगड़ी छूट! 22 हजार में खरीदें 1 लाख वाला फोन, Flipkart ऑफर !

Samsung Galaxy S22 Plus: सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस की खरीद पर बंपर छूट मिल रही है. ऐसा शानदार ऑफर है कि जिसमें आप 1 लाख रुपये वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन को महज 22 हजार रुपये में ले पाएंगे. यहाँ से ख़रीदे...
 
Samsung smartphone पर तगड़ी छूट! 22 हजार में खरीदें 1 लाख वाला फोन, Flipkart ऑफर !

Samsung Galaxy S22 Plus: सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) की खरीद पर बंपर छूट मिल रही है. ऐसा शानदार ऑफर है कि जिसमें आप 1 लाख रुपये वाले सैमसंग के इस स्मार्टफोन को महज 22 हजार रुपये में ले पाएंगे.

बता दें कि Samsung Galaxy S22 Plus प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर सपोर्ट है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से आई बम्पर भर्ती, कम क्वालिफिकेशन में करें आवेदन !

इस शानदार फोन को आप फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल (Flipkart Big Bachat Dhamal Sale) से सिर्फ 22 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.(Samsung Galaxy S22 Plus) सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट है.

EMI के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

जान लें कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) को ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 9,167 रुपये चुकाने होंगे.

अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदेंगे तो आपको 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी मिलेगी. इसके अलावा आपको 6 महीने की इन-बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी भी मिलेगी.

शानदार ऑफर का कैसे उठाएं लाभ?

बता दें कि वैसे तो सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) का प्राइज 1,01,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 46 प्रतिशत छूट के साथ 54,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की खरीद पर डायरेक्ट 30 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दिया जा रहा है.

फिर इस फोन का दाम 24,999 रुपये रह जाता है. लेकिन अगर आप फोन खरीदते समय एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत यानी 2499 रुपये की और छूट मिलेगी जिससे इसकी कीमत महज 22,500 रुपये हो जाएगी.

Samsung Galaxy S22 Plus के फीचर
सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इस फोन में 50MP का मेन कैमरा है. वहीं, साथ में 12 MP और 10 MP के दो कैमरे भी हैं. इसके अलावा फ्रंट में 10MP का कैमरा है. स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी है.

SBI बैंक की नई धाकड़ स्कीम, अब लांच की ज्यादा ब्याज वाली शानदार स्कीम !


click here to join our whatsapp group