logo

Hero Splendor: 100 मे से 75 लोग लोगो की जान बनी ये मोटरसाइकिल, बाकी सब फ़ैल

Haryanaupdate: हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी ब्रेकअप सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी को फरवरी 2022 की तुलना में 15.32% की ईयरली ग्रोथ मिली। हालांकि, कंपनी के 11 में से 7 मॉडल को ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।
 
Hero Splendor: 100 मे से 75 लोग लोगो की जान बनी ये मोटरसाइकिल, बाकी सब फ़ैल    

हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी ब्रेकअप सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। कंपनी को फरवरी 2022 की तुलना में 15.32% की ईयरली ग्रोथ मिली। हालांकि, कंपनी के 11 में से 7 मॉडल को ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।

उसकी सिर्फ 2 मॉडल ही ईयरली ग्रोथ लेने में कामयाब रहे। वहीं 2 मॉडल फरवरी 2022 के बाद लॉन्च हुए। डेस्टिनी 125 को सबसे ज्यादा 1121% की ईयरली ग्रोथ मिली। हालांकि, कंपनी के लिए एक बार फिर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल स्प्लेंडर रहा। पिछले महीने इसकी 2,88,605 यूनिट बिकीं। चौंकाने वाले बाद ये है कि हीरो के बचे हुए 10 मॉडल मिलकर भी इससे बहुत पीछे रहे। स्प्लेंडर के अलावाल HF डीलक्स एक मात्र ऐसी बाइक है जिसकी 56 हजार यूनिट बिकीं। दूसरे मॉडल की सेल्स 10 हजार यूनिट के नीचे रही।

स्प्लेंडर की डिमांड फरवरी 2022 की तुलना में पिछले महीने 48.97% बढ़ गई। सालभर पहले जहां कंपनी 1,93,731 स्प्लेंडर बेची थीं, तो वो बढ़कर 2,88,605 यूनिट हो गईं। यानी कंपनी ने सालाना बेसिस पर 94,874 यूनिट ज्यादा बेचीं। अकेले स्प्लेंडर के पास हीरो के कुल मार्केट शेयर का 75.49% रहा। यानी 100 में से 75 लोग सिर्फ स्प्लेंडर खरीद रहे हैं। इसके बाद 56,290 यूनिट के साथ HF डीलक्स दूसरे नंबर पर रही। हीरो के स्कूटर की डिमांड काफी कम रही। हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा की 80 यूनिट बिकीं।

मारुति की इस कार को हर दिन 250 बुकिंग मिल रहीं, डिलीवरी कब मिलेगी पता नहीं; कीमत पर भी सस्पेंस

हीरो स्प्लेंडर का इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस

यह भी पढ़े: Cars: ये 5 गाड़ियाँ 1 अप्रैल से हो जायेगी बंद, जानिये पूरी लिस्ट

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में 97.2 सीसी एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02PS का पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करते हैं। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज बहुत जबरदस्त है। इस बाइक में कंपनी ARAI द्वारा सर्टिफाइट 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

बाइक में कंपनी DRL, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, डिजिटल ऑडोमीटर, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, बैक एंगल सेंसर, इंजन कट ऑफ ऑटोमेटिक फॉल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, हाई बीम इंडिकेटर जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

click here to join our whatsapp group