logo

Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी पेश करने जा रही हैं अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगले महीने होगी लॉन्चिंग

Hero First Electric Scooter launch: अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने घरेलू बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की तैयारी कर रही है.
 
Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी पेश करने जा रही हैं अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, अगले महीने होगी लॉन्चिंग

Haryana Update: कंपनी इलेक्ट्रिवाहन बाजार(electronic market) में भी उतर जाएगी. इस स्कूटर की लॉन्चिंग(launching) 7 अक्टूबर को होने जा रही है. मॉडल की कीमतों का खुलासा आने वाले हफ्तों में किया जाएगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है. 

 

 

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में 7 अक्टूबर, 2022 को अपने ‘Vida’ ब्रांड के तहत एक कार्यक्रम की जानकारी दी है. हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला एस1 जैसे स्कूटर्स के साथ मुकाबला करेगा. इससे पहले खबर आई थी कि बाइक निर्माता ने बैटरी स्वैपिंग तकनीक के लिए ताइवान की एक कंपनी गोगोरो के साथ भी करार किया है. 

Also read this news:

 

कंपनी के जयपुर, राजस्थान में होने वाले कार्यक्रम में डीलरों, निवेशकों और वैश्विक वितरकों को आमंत्रित किया गया है. उद्योग सूत्रों(industry sources) के मुताबिक, इस कार्यक्रम में कंपनी अपना पहला ईवी उत्पाद पेश करेगी.

हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल मार्च में कहा था कि उसने अपने इलेक्ट्रिक वाहन सहित पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) समाधानों पर 10,000 से अधिक उद्यमियों की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) का वैश्विक कोष तैयार किया है. हीरो मोटोकॉर्प(Hero Motocorp) अपने विडा ब्रांड(vida brand) के तहत उभरते हुए उभरते परिवहन समाधान पेश करने की योजना बना रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now