logo

Hero MotoCorp ने की ये दमदार नयी Motorcycle, जानिए इसकी कीमत और Amazing Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero ने 100 सीसी पैशन प्लस बाइक को फिर से शुरू किया है. तो चलो इस बाइक के फीचर्स और मूल्य जानते हैं..
 
Hero MotoCorp ने की ये दमदार नयी Motorcycle, जानिए इसकी कीमत और Amazing Price
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Hero Passion Plus Launched:  देश के युवा लोग हीरों कंपनी के वाहन के दिवाने हैं. क्योंकि यह कंपनी वाहनों को अपने ग्राहकों के अनुसार बनाती है.

इसके अधिकांश वाहन कम कीमत पर लंबे समय तक चल सकते हैं. यदि हम हीरो बाइक (Hero Bike) की बात करें, तो इसी कंपनी की अधिकांश बाइकें सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देती हैं.

Hero Passion Plus Bike Features: इस हीरो बाइक में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. 

साथ ही, स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे तीन रंगों में उपलब्ध है. हीरो की इस बाइक में IBS, ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर भी हैं.


7.9bhp की शक्ति और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट इस बाइक में हैं. ग्राहकों की यात्रा को अच्छा बनाने के लिए इसमें चार स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, New Hero Passion+ की कीमत बाजार में 75,131 रुपये है. यह एक्स शोरूम कीमत है.