नेए अवतार में आ रही है Hero Xtreme 160R, USB चार्जिंग के साथ-साथ मिलेगे कई बेहतरीन राइडिंग मोड्स
Haryana Update:
अभी कुछ समय पहले इस बाइक की टेस्टिंग करते देखा गया है । इसमें यह बाइक पूरी तरह ढ़की हुई थी। लेकिन , इससें काफी कुछ डिटेल्स के बारे में पता चलता है।
जाने Hero Xtreme 160R 2023 के लुक-डिजाइन के बारे मेंः-
अगर बात करे डिजाइन की तो इस बाइक के डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन वहीं देखे तो, इसका सिल्हूट को बरकरार रखा गया है।
वहीं कंपनी इस बाइक को एद नए ग्राफिक्स के साथ एलईडी हेडलैंप के लिए नए क्लस्टर के साथ पेश कर सकती है। कुछ नए फीचर्स को कंटरोल करने के लिए कंपनी इसमें कुछ नए स्विच गियर्स बटन भी दे सकती है।
वही बात करे इसके लुक की तो Xtreme 160R अभी भी स्पोर्टी लुक में नजर आ रही है। इसका रिवाइ्ड मॉडल थोड़ा और अपमार्केट नजर आ सकता है।
इसका इंजन और ट्रांसमिशनः-
नई हीरो Xtreme 160R के मैकेनिकल अपडेट्स में चेसिस और सस्पेंशन कंपोनेंट्स में बदलाव देखने को मिल सकता है। टेस्टिंग के समय स्पॉट मॉडल में संशोधित पावरप्लांट था।
इस अपडेटेड Xtreme 160R में 4 वाल्व सेटअप देखने को मिल सकता है। 2-वाल्व सेटअप में मोटर 15.2 PS का मैक्सिमम पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
Hero Xtreme 160R के फीचर्सः-
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में जबरदस्त और नए फीचर्स इस्तेमाल किए गए हैं। शानदार राइडिंग मोड्स के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी इसमें मिल सकते हैं। यह बाइक एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट करती है।
जाने Hero Xtreme 160R की कीमतः-
बताया जा रहा है कि यहा बाइक14 जून को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक की किमते जल्द ही आ सकती है। अपडेटेड मॉडल पर कंपनी 3,000 रुपए से 4,000 रुपए ज्यादा कर सकती है।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए तक हो सकती है।