HONDA: नई होंडा शाइन 100 मात्र 64,900 रुपये में उपलब्ध
होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर इंडिया ने भारत में नई होंडा शाइन 100 को लॉन्च कर दिया है, इसे 64,900 रुपये की कीमत पर लाया गया है। इस बाइक को लिवो व सीडी110 के साथ बेचा जाएगा लेकिन शाइन 125 के नीचे रखा जाएगा।
होंडा शाइन 100 को नए 100सीसी इंजन के साथ लाया गया है जिसे बेहतर माइलेज व कम उत्सर्जन के हिसाब से तैयार किया गया है। इस बाइक में लंबी सीट व सीट को नीचे रखा गया है। इसे दैनिक उपयोग के लिए तैयार किया गया है।
यह भी पढ़े: VERNA CAR: 2023 HYUNDAI VERNA के सेफ्टी फीचर बनेंगें लोगों का रक्षा कवच
इसके इंजन की बात करें तो यह एक सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है और माइलेज को बेहतर करने के लिए एएसपी (eSP) व फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गयी है। इसमें ऑटो चोक सिस्टम भी दिया गया है।
इसका 100 सीसी इंजन 7.6 बीएचपी का पॉवर व 8.02 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसे नए बीएस 6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। होंडा शाइन 100 को कुल 5 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।
इस बाइक को डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसमें 168 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। डिजाईन के लिहाज से यह शाइन 125 का छोटा वर्जन मिलता है और लुक में कोई बड़े बदलाव देखनें को नहीं मिलता है।
होंडा शाइन 100 में साइड स्टैंड विथ इंजन इन्हिबिटर मिलता है, इस फीचर की वजह से इंजन तब तक स्टार्ट नहीं होता जब तक बाइक साइड स्टैंड पर ना हो। इसके साथ ही नई शाइन में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है।
यह भी पढ़े: Continental: भारत में की गयी ADAS तकनीक पेश, ड्राईवर रहेंगें सुरक्षित
बात करें होंडा शाइन 100 के बुकिंग की तो आज से इसकी बुकिंग देश भर में शुरू कर दी गयी है। इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू किया जाएगा, वहीं होंडा शाइन 100 की डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी।
शाइन 100 की खरीदी पर कंपनी स्पेशल 6-साल का वारंटी पैकेज दिया जाएगा, जिसमें 3 साल स्टैण्डर्ड व 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
होंडा शाइन 125 कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल है और ऐसे में एक निचले सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कंपनी शाइन 100 लेकर आई है। कंपनी का इस प्रोडक्ट को रूरल मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।