logo

Honda sp 125 vs tvs raider: कौन सी बाइक है सबसे Best, जानिए पूरी डिटेल्स

TVS Sport vs honda sp 125: अगर आप नई बाइक खरीदने वाले हैं और थोड़ा कंफ्यूज हैं तो यहां दखें 2023 Honda SP 125 और TVS Raider का कंपैरिजन. इससे आप तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौनसी बाइक बेस्ट रहेगी.

 
Honda sp 125 vs tvs raider: कौन सी बाइक है सबसे Best, जानिए पूरी डिटेल्स 

Honda SP 125 vs TVS Raider Comparison: इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मार्केट में से एक है.

यहां आए दिन कोई ना कोई बाइक या स्कूटर लॉन्च होता रहता है. जापानी मोटरसाइकिल कंपनी होंडा ने SP 125 का नया मॉडल लॉन्च किया है. नई बाइक को स्टाइलिश डिजाइन, नए कलर ऑप्शन और OBD-2 कॉम्प्लीयंट इंजन के साथ पेश किया गया है. हालांकि, 125 cc सेगमेंट में TVS Raider भी बड़ी चुनौती देती है.

अगर आप नई बाइक खरीदने वाले हैं और थोड़ा कंफ्यूज हैं तो यहां दखें 2023 Honda SP 125 और TVS Raider का कंपैरिजन. इससे आप तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौनसी बाइक बेस्ट रहेगी.

Honda SP 125 vs TVS Raider: फीचर्स

यह भी पढ़े: Citroen C3 Aircross होगी 27 अप्रैल को Launch, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी तगड़ी टक्कर

नई Honda SP 125 मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आती है. इसके अलावा इसमें बॉडी-कलर पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, क्रोम हीटशील्ड के साथ साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट, LED हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे. ये बाइक 5 कलर शेड के साथ आती है.

TVS Raider एरोहेड शेप मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट, LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अलॉय रिम जैसे फीचर्स के साथ आती है.

Honda SP 125 vs TVS Raider: सेफ्टी फीचर्स

होंडा की नई बाइक फ्रंट व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक के साथ आती है. वहीं, रियर में ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए CBS की सुविधा मिलेगी. टीवीएस राइडर में भी संक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ऐसा ही सेटअप दिया गया है.

दोनों ही बाइक में टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क मिलेंगे. रियर में हाइड्रॉलिक-टाइप स्प्रिंग और गैस-चार्ज 5 स्टेप मोनोशॉक अब्सॉर्ब्स दिए गए हैं.

Honda SP 125 vs TVS Raider: स्पेसिफिकेशंस

यह भी पढ़े: Citroen Upcoming Car: अप्रैल 2023 में सीट्रोन पेश करेगी अपनी नई एसयूवी, धाकड़ फीचर्स के साथ Kia Seltos की करेगी बोलती बंद

होंडा एसपी 125 में 123.9 cc 4 स्ट्रोक इंजन की पावर दी गई है. वहीं, टीवीएस राइडर बाइक 124.8 cc एयर और कूल इंजन की ताकत से लैस है. इंजन के मामले में टीवीएस राइडर का परफार्मेंस स्ट्रॉन्ग है. दोनों बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम मिलेगा.

Honda SP 125 vs TVS Raider: कीमत

होंडा एसपी 125 के नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 85,131 रुपए से शुरू होकर 89,131 रुपए है. वहीं, टीवीएस राइडर की एक्स-शोरूम कीमत 86,803 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक जाती है. अब आप देख सकते हैं कि फीचर्स और कीमत के हिसाब से कौनसी बाइक खरीदना ठीक रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now