logo

Hotel Room MMS: ऐसे दिया जाता है होटलों मे MMS कांड को अंजाम, ये करके खुद को रख सकते हैं सुरक्षित

Hotel Room MMS: लोग जब भी होटलों मे जाते हैं तो पहले डर ये लगा रहता है की कहीं MMS ही न बन जाये, आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे मे बता रहे हैं जिससे आप अपने आपको होटल मे सुरक्षित रख सकते हैं।
 
hotelrooms

Hotel Room MMS Scam: होटल रूम  अब पहले की तुलना में काफी सुरक्षित माने जाते  हैं लेकिन फिर भी कई बार ऐसे मामले सामने आ ही  जाते हैं जिनमें दावा किया जाता है कि होटल के अंदर कैमरे छिपाकर Hidden Camera द्वारा  लोगों के Private Moment के Video बनाकर उन्हें Blackmail किया जाता है। ऐसे कई मामले होते है जिनकी वजह से लोग अब होटल जाने से डरते हैं। अगर आपका भी काम के सिलसिले में या घूमने के सिलसिले में होटलों में आना जाना रहता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी तरीकों के बारे मे बताने जा रहे हैं जिनसे आप MMS Scam से खुद को बचा सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं।

some important ways by which you can protect yourself from MMS Scam and stay safe in hotel rooms scams.

Use the hidden camera detector

Amazon पर आप आसानी से "Hidden Camera Detector" खरीद सकते हैं यह एक किफायती Gadget है और इसके द्वारा आप किसी भी कमरे में लगे हुए हैं  "Hidden Camera" को आसानी से ढूंढ सकते हैं। 

"Hidden Camera Detector Price"

इसकी Price लगभग 2500 रुपये  से लेकर 4000 रुपये के बीच होती है। इसको इस्तेमाल भी बेहद आसान है क्योंकि यह किसी स्मार्टफोन से भी छोटा गैजेट (Small Gadget) होता है जो आपकी पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है यह बैटरी ऑपरेटेड होता है यानि बैटरी से चलता है। आप सिर्फ एक बटन टच करते ही होटल के कमरे में लगे हुए किसी भी छुपे हुए कैमरे को आसानी से ढूंढ सकते हैं।

Its necessory to avoid Red Light in Hotel Room, it can be secret camera

जब आप किसी Hotel Room में check-in करते हैं तो सबसे पहला काम यह होता है कि उस कमरे की अच्छी तरह से तलाशी ले। अगर आपके पास कोई "Hidden Camera Detector"नहीं है तो आप कमरे में लगे हुए शीशों को जरूर चेक करें। (Check the hotel mirror)

अगर वहां पर आपको किसी तरह की रेड लाइट ब्लिंक (Red Light Blinking) करती हुई नजर आ रही है तो आप को सावधान होने की जरूरत है और आप तुरंत ही वह होटल छोड़ दें। रेड लाइट ब्लिंक होने का मतलब यह है कि वहां पर कोई कैमरा (Camera) लगा हुआ है और यह उसकी पावर लाइट होती है जो कैमरा ऑन होने पर जलती है और ब्लिंक करती है। ऐसे में आप तुरंत पुलिस में FIR दर्ज करवाईये।

click here to join our whatsapp group