logo

ADAS Technology: ADAS फीचर्स के साथ होगी ई हुंडई वरना की एंट्री

E-Hyundai Verna: 2023 हुंडई वरना को एक बार फिर भारत में टेस्ट करते देखा गया है। इस बार गाड़ी के फ्रंट बंपर पर रडार मॉड्यूल लगा हुआ नज़र आया है।

 
ADAS Technology: ADAS फीचर्स के साथ होगी ई हुंडई वरना की एंट्री

Haryana Update: इससे संकेत मिले हैं कि इस अपकमिंग सेडान कार में एडीएएस (Advance Driver Assistance System) टेक्नोलॉजी दी जाएगी। कंपनी की योजना अपने कई मॉडल्स में रडार-बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी (Radar-Based Safety Technology) को शामिल करने की है। नई हुंडई ट्यूसॉन एडीएएस फीचर (New Hyundai Tucson ADAS Features) के साथ आने वाली कंपनी की पहली कार है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।

नई जनरेशन की वरना -new generation verna

कैमरे में कैद हुए मॉडल को देख कर लगता है नई जनरेशन की वरना की स्टाइल एलांट्रा से इंस्पायर्ड (Style Inspired by Elantra) हो सकती है। इसमें हेडलैंप क्लस्टर को थोड़ा नीचे की तरफ पोज़िशन किया हुआ है और फ्रंट पर फैली हुई इसकी ग्रिल पहले से काफी बड़ी नज़र आ रही है। इससे पहले जारी हुई तस्वीरों से संकेत मिले थे कि इसकी रियर प्रोफाइल बड़ी होगी जो पांचवी जनरेशन होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्ट्स और स्कोडा स्लाविया के रियर को मैच करेगी।

related news

नया डैशबोर्ड लेआउट-new dashboard layout

इस सेडान कार के इंटीरियर में नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें नया डिजिटल क्लस्टर, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम दिए जा सकते हैं।

हुंडई ने नई ट्यूसॉन में एडीएएस टेक्नोलॉजी हाल ही में शामिल की है। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अनुमान है कि यही फीचर्स भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा, अल्कज़ार और नई वरना में भी दिए जा सकते हैं।

related news

टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस-Turbo Petrol Engine Options

नई हुंडई वरना में मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रह सकते हैं जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (manual and automatic transmission) की चॉइस रखी जा सकती है। कंपनी इसमें सेल्टोस और क्रेटा की तरह आईएमटी (clutchless manual) गियरबॉक्स भी शामिल कर सकती है।


new generation verna 2022
new generation verna 2023
hyundai verna new generation
verna new generation 2021
hyundai verna new generation 2022
new verna features
fluidic verna vs next gen verna
new model verna price
new verna model price
new verna specifications
adas technology in new verna price
adas technology in new verna india
adas technology in new verna
hyundai verna
hyundai verna engine oil capacity
adas full form
verna length
hyundai verna top speed


click here to join our whatsapp group