logo

Hyundai: हुंडई ने किया प्री-समर सर्विस कैंप शुरू, मिलेंगे ये गजब के फायदे

हुंडई मोटर ने पूरे भारत में प्री-समर सर्विस कैंप आयोजित किया है। यह सर्विस कैंप 17 मार्च से शुरू हो चुका है जो 30 मार्च तक चलेगा।
 
Hyundai: हुंडई ने किया प्री-समर सर्विस कैंप शुरू, मिलेंगे ये गजब के फायदे

गर्मियों के दिनों के तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिससे हमारी गाड़ियां भी गर्म होने लग जाती हैं। ऐसे में कार कंपनियां समर सर्विस कैंप आयोजित कर कार मालिकों की इस समस्या का समाधान करती है और उन्हें कई अन्य तरह के बेनेफिट भी देती है।

इसी क्रम में अब हुंडई मोटर ने पूरे भारत में प्री-समर सर्विस कैंप आयोजित किया है। यह सर्विस कैंप 17 मार्च से शुरू हो चुका है जो 30 मार्च तक चलेगा।

यह भी पढ़े: Honda City: मात्र 1.3 लाख रुपये में घर ले जा सकते हैं ये अमेजिंग फीचर वाली कार

कैंप के दौरान कंपनी के टेक्निशियन आपकी गाड़ी की एसी का चेकअप फ्री में करेंगे और एसी पार्ट्स पर स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस कैंप में इन चीजों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा हैः

*मैकेनिकल लेबर डिस्काउंट का फायदा केवल पीएमएस (पीरियडिक मेनटेंस सर्विस) चुनने पर ही मिलेगा।

मॉडल के हिसाब से सर्विस कैंप बेनेफिट अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी हुंडई सर्विस सेंटर पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े: Service station: गाड़ी की सर्विसिंग में रखे इन बातो का ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी

हुंडई 21 मार्च को भारत में नई जनरेशन की वरना सेडान लॉन्च करने जा रही है। यह सेडान कार साइज में पहले से बड़ी है और इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। नई वरना कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, नई होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से होगा।


click here to join our whatsapp group