logo

Hyundai verna: भारत में बनी हुंडई वरना अब बिकेगी विदेशो में!

Hyundai verna india: हुंडई मोटर्स, छोटी और मिड साइज कारों के एक्सपोर्ट के लिए अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया है. क्योंकि भारत के बाहर भी कंपनी की कारों की डिमांड बहुत अधिक है.
 
Hyundai verna: भारत में बनी हुंडई वरना अब बिकेगी विदेशो में! 

Hyundai Motor: हुंडई मोटर्स, छोटी और मिड साइज कारों के एक्सपोर्ट के लिए अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया है. क्योंकि भारत के बाहर भी कंपनी की कारों की डिमांड बहुत अधिक है.

इसलिए कंपनी क्रेटा और अल्काजार के बाद नई वरना का भी एक्सपोर्ट शुरू करने वाली है.

क्या है कंपनी की योजना?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी केवल भारत में वरना के निर्माण और एक्सपोर्ट की जिम्मेदारी संभालेगी. कंपनी अगले साल तक वरना की 120000 यूनिट्स को तैयार करने की योजना बना रही है. जिसमें से करीब 80000 यूनिट्स को बाहरी देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा.

यानि वरना का एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर दोगुना हो जाएगा, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 40,000 यूनिट था. इसके कारण कंपनी के कुल एक्सपोर्ट में करीब 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है.

यह भी पढ़े: Best cng cars in india: TATA की 2 पोपुलर कारों को मिलेगी CNG किट, एलेक्टिक कार्स भी करेगा Launch

कंपनी ने क्या कहा

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि, "हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड मध्य पूर्व लैटिन अमेरिका और अफ्रीकी देशों में अपने वाहनों का निर्यात कर रही है. वरना इन सभी बाजारों में खूब पसंद की जाती है. हम जून 2023 से नई वरना का एक्सपोर्ट शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं.”

होंडा सिटी से होता है मुकाबला

हुंडई यह दावा करती है कि नई वरना 118 एम्बेडेड कमांड के साथ भारत में सबसे कनेक्टेड सेडान है, साथ ही यह ADAS फीचर्स से भी लैस है. भारतीय बाजार में यह कार होंडा सिटी को टक्कर देगी, जिसकी फिलहाल सेगमेंट ने सबसे ज्यादा लगभग 2500 यूनिट्स प्रति महीने की बिक्री होती है.

यह भी पढ़े: Hero electric nyx hx: Hero का Electric NYX HX देगा आरामदायक सफ़र और Best सेफ्टी, जाने कीमत

कंपनी के लिए भारत है बड़ा एक्सपोर्ट सेंटर

21 मार्च, 2023 को नई वरना की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के एमडी उनसू किम ने कहा कि, “ऑल-न्यू हुंडई वरना का निर्माण चेन्नई के अत्याधुनिक कारखाने में किया जा रहा है. यह कार पूरी दुनिया के लिए भारत में ही बनाई जाएगी. हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत हैं." कंपनी ने अब तक ग्लोबल मार्केट के कई देशों में अपनी इस सेडान के 4.5 लाख से अधिक यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. कंपनी इस और बढ़ाने के लिए अपनी प्रोडक्शन क्षमता को 8.5 लाख यूनिट तक बढ़ा चुकी है. वित्त वर्ष 2023-24 में हुंडई का एक्सपोर्ट 1.7 लाख से 1.9 लाख यूनिट रहने की उम्मीद है, जो कि पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now