logo

India Most Expensive Cars: ये हैं भारत की सबसे महंगी 5 कारें, लुक देख हो जाओगे हैरान, जल्दी देखिए लिस्ट

हमारे देश में कई ऐसी मशहूर हस्तियां ऐसी भी हैं, जिनके पास कुछ सबसे महंगी और एक्सक्लूसिव गाड़ियों का जखीरा मौजूद है. आज हम आपको भारत में सबसे महंगी 5 गाड़ियों और उनके मालिकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी डिटेल जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

 
India Most Expensive Cars

देश में चल रही सबसे महंगी कार

देश में चल रही सबसे महंगी कार

वर्तमान में भारत में चल रही सबसे महंगी गाड़ी 'Bentley Mulsanne EWB Centenary Edition' है.  इस सुपर लक्ज़री सेडान के मालिक वी.एस. रेड्डी हैं. वे  भारत में सबसे बड़ी मेडिकल न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी British Biologicals के एमडी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बेंगलुरु में करीब 14 करोड़ रुपये में यह गाड़ी खरीदी थी. 

इस कार की खास बात ये है कि कंपनी की ओर से आज तक इस ब्रांड की केवल 100 गाड़ियां ही बनाई गई हैं. यह लग्जरी गाड़ी याच 6.75-लीटर V8 इंजन से चलती है. साथ ही 506 हॉर्सपावर और 1020 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 296 किमी/घंटा है. 

also read- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान, हर परिवार में से एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करे ये एक काम

मुकेश अंबानी करते हैं इस कार में सफर

मुकेश अंबानी करते हैं इस कार में सफर

जब बात महंगी गाड़ियों की आती है तो उसमें अंबानी परिवार पीछे छूट जाए, ऐसा कैसे हो सकता है. महंगी गाड़ियों की सूची में दूसरा स्थान अंबानी परिवार का ही है. यही नहीं, देश में चल रही सबसे महंगी 5 गाड़ियों में से 2 कारें अंबानी परिवार के पास ही हैं. 

उनके पास 'The Rolls Royce Phantom Series VIII' कार है. मुंबई में ऑन रोड इस कार का बेस प्राइस 13.5 करोड़ रुपये है. इस कार में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है लगा है, जो अधिकतम 563 बीएचपी और 900 एनएम उत्पन्न करता है. यह 8-स्पीड सैटेलाइट-अटैच्ड ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से पहियों को पावर ट्रांसफर करता है. यह गाड़ी केवल 5.4 सेकंड में 100 किमी/घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है. 

also read- SBI बैंक ने नौकरी की टेंशन की खत्म, हर महीने 65,000 रुपये कमाने का दे रहा है मौका, जानिए क्या है प्लान

उद्यमी नसीर खान इस कार के हैं दीवाने

उद्यमी नसीर खान इस कार के हैं दीवाने

इस सूची में तीसरा स्थान McLaren 765 LT Spider कार का है. इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है. इस बेहद महंगी सुपरकार के मालिक हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान हैं. उनके पास लक्ज़री और स्पोर्ट्स कारों का बड़ा जखीरा है. 

अगर McLaren 765 LT स्पाइडर कार की बात करें तो पूरी दुनिया में अब तक इस कार की केवल 765 यूनिट ही बनी हैं. इस कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 765 Ps और 800 Nm का पीक टॉर्क पैदा होता है. 

मुकेश अंबानी की मर्सिडीज S600 गाड़ी

मुकेश अंबानी की मर्सिडीज S600 गाड़ी

महंगी कारों में चौथा स्थान Mercedes S600 Guard गाड़ी का है. इस गाड़ी की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह विशेष ऑर्डर देने पर ही बनाई जाती है. इस कार का इस्तेमाल भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी करते हैं. यह दुनिया की सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों में से एक है. 

इसके अंदर बैठे लोगों को किसी भी तरह के हमले से बचाने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. यह गाड़ी 2 मीटर की दूरी से 15 किलोग्राम टीएनटी विस्फोट का भी सामना कर सकती है. इस कार का निर्माण विशेष स्टील किया गया है और यह स्टील बुलेट का भी आसानी से सामना कर सकती है. 

बिजनेसमैन नसीर खान की रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज गाड़ी

बिजनेसमैन नसीर खान की रॉल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज गाड़ी

भारत में चल रही 5 सबसे महंगी गाड़ियों में अंतिम स्थान 'Rolls Royce Cullinan Black Badge' का है. इस गाड़ी को भी हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान चलाते हैं. इस कार की कीमत करीब 8.20 करोड़ रुपये है और यह भारत की सबसे महंगी SUV है. नसीर खान के अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी और एक्टर शाहरुख खान के पास भी यह महंगी गाड़ी है.

 इस कार में लगा इंजन 600 Bhp और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जिससे निकली पावर चारों पहियों को भेजी जाती है.

click here to join our whatsapp group