logo

Innova Crysta facelift 2023 हुई लॉन्च! पावरफुल माइलेज और अमेजिंग फीचर देखकर रहे जायेगे दंग

आपको बता दें की Innova Crysta facelift  अभी हाल में टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में देखा गया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। चलिए जानते हैं इसके बेसिक फीचर्स को,
 
Innova Crysta facelift 2023 हुई लॉन्च! पावरफुल माइलेज और अमेजिंग फीचर देखकर रहे जायेगे दंग 

बाकी की कार मेकर कंपनियों की ही तरह Toyota ने भी अपनी गाड़ियों के फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं, अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी Innova Crysta के नए मॉडल को लॉन्च किया। इसमें मिलने वाले फीचर्स को भी अपडेट किया गया है, जो अभी हम आपको बताने जा रहे हैं। आपको बता दें की Innova Crysta facelift अभी हाल में टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में देखा गया, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। चलिए जानते हैं इसके बेसिक फीचर्स को,

कीमत
नए बदलाव के साथ कार की कीमतों में भी इजाफा किया गया है, इसके बेस मॉडल के लिए 19.99 लाख रुपये ल
गने वाले हैं। कीमत में आपके शहर के हिसाब से बदलाव हो सकता है, कंपनी ने कुछ खास कस्टमर्स के लिए ऑफर्स भी जारी किए हैं

Innova Crysta facelift इंजन

Innova Crysta में इंजन को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, कार में 2393 सीसी का इंजन मिल रहा है। इसमें पहले की ही तरह 1400-2800 आरपीएम पर 343Nm का टॉर्क और 147.51bhp की पावर देने की क्षमता है, यहाँ आपको एक बात ये भी बता दें की इंजन को नए एमिसन पर डिज़ाइन किया गया है। अगर नहीं पता तो बता दें की इसी अप्रैल से नए एमिसन नियम जारी हुए हैं

यह भी पढ़े: Highest Paying Jobs: 10 एसी नौकरियां जो आपको बनाएगी माला-माल, जानिए उनके बारे में....

माइलेज
5 सीटर Innova Crysta, 11.25 kmpl माइलेज देने का दावा करती है, जानकारी के मुताबिक कार के ट्रांसमिशन के मुताबिक माइलेज में बदलाव संभव है। हाईवे और सिटी में ये माइलेज अलग-अलग हो सकती है
Innova Crysta facelift को MUV बॉडी पर डिज़ाइन किया गया है, इसमें मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही विकल्प मिल रहे हैं, आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी ट्रांसमिशन को चुन सकते हैं। एंटी लॉक ब्रेकिंग (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag) के साथ पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag) और अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), कार के मैन्युअल ट्रांस्मिशन में 5 स्पीड जुएर बॉक्स मिल रहे हैं। 7 सीटर Innova Crysta में और भी दमदार खूबियां मिल रही हैं, इनके बारे में पूरी जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं, वहां और भी सुचना मिल जाएगी

यह भी पढ़े: Bihar Vidhansabha Jobs: बिहार विधानसभा में 70000 हजार तक सैलरी का मौका, 12वीं पास योग्यता, ऐसे करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now