Jawa Bobber 42 हुई नई Technology के साथ भारत मे लॉन्च, क्या है इसके Amazing Features, कीमत 2 लाख से शुरू
Jawa Bobber 42 launched, tech news: Jawa ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक Jawa 42 के Bobber Model को लॉन्च किया है. Jawa कंपनी की ये दूसरी मोटोरसाईकिल है जो Bobber मॉडल मे launch की गयी है.
Jawa Bobber 42 latest new model price in India
Jawa 42 Bobber की भारत में कीमत 2.06 लाख रुपये (ex showroom price) है.
इससे पहले कंपनी की पहली Bobber Bike Jawa Perak थी. जावा 42 bobber का design और features perak के जैसे ही हैं.
Jawa Bobber 42 Amazing Design, engine and features
Jawa 42 Bobber के design की बात करें तो यह एक Neo Retro Bike के जैसे ही है, इसे भारत में classic bikes का शौक रखने वालों के लिए बनाया गया है. Jawa Bobber 42 का design काफी हद तक Jawa Perak Bobber के जैसा है. इसमेमें round led headlamp, round led backlamp और small turn indicator लगाए गए हैं. इसमे Low slung rider seat और dual exhaust silencer हैं जो बिल्कुल पेराक की तरह दिये गए हैं.
Jawa Bobber 42 Colour
Silencer को Matt finish में बनाया गया है जबकि इसके टिप पर Chrome finish दी गई है. Jawa 42 Bobber को कंपनी ने 3 different colour- mystic copper, moonstone white और jasper red में पेश किया. Bike के fuel tank और साइड फेंडर में रंग किया गया है. Fuel tank के दोनों ओर Jawa Bedging जबकि साइड फेंडर पर 42 Bobber Logo लगाया गया है.
Jawa Bobber 42 engine technology
Engine की बात करें तो, bobber 42 में 334cc single cylinder liquid cool engine का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी पेराक में भी इसी इंजिन का एस्टेमाल कर रही है. यह इंजन अधिकतम 30.64 bhp का power, 32.64 का NM Torque देता है. इंजन को 6-speed gearbox से जोड़ा गया है.
bobber 42 को कंपनी केवल spoke wheels में ही पेश कर रही है. बाइक में आगे telescopic fork जबकि पीछे monoshock suspension unit दिया गया है.
Bike की Safety को ध्यान मे रखते हुए दोनों पहियों में disk brake के साथ dual channel abs भी दिये गए है.
बाइक में Full Digital Circular Instrument Cluster है, जिसपर Trip, Mileage, speed, gear number समेत कई तरह की जानकारियां दिखाई देती है. कंपनी ने Instrument Cluster में Nagetive LED Display का इस्तेमाल किया है.
वैसे तो जावा 42 bobber के टक्कर में केवल perak ही मौजूद है, लेकिन classic bike sengment में इसका मुकाबला Royal Enfield Classic 350, Royal Enfield Hunter 350, Royal Enfield Meteor, Yezdi Roadstar से ही हो सकता है. यह बाइक Benley 350 को भी टक्कर देने मे सक्षम है.