logo

whatsapp पे आया 'keep in chat' फीचर , अब रख सकते है डिलीट हुई चैट

whatsapp 'Keep in Chat' Feature: यूजर्स अब डिसअपीयरिंग मैसेज को चैट में "कीप" (सेव) कर सकते हैं. वॉट्सऐप ने डिसअपीयरिंग मैसेज के लिये जोड़ा एक नया फीचर  . 

 
whatsapp 'Keep in Chat' Feature

नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहती है. अब कंपनी ने एक नए फीचर ‘कीप इन चैट’ (Keep in Chat) की घोषणा की है जो डिसअपीयरिंग मैसेज में मैसेज को सेव करने में मदद करेगा.(whatsapp 'Keep in Chat' Feature)

यह भी पढ़े AC at discount: मात्र 1800 में ले जाये ब्रांड न्यू AC अपने घर , जानिए पूरी डिटेल

इस फीचर की मदद से अब चैट में गायब होने वाले मैसेज को रख सकते हैं, लेकिन सेंडर के पास यह तय करने की क्षमता होगी कि कौन से मैसेज रखे गए हैं. ‘कीप इन चैट’ फीचर के जरिए यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकते हैं. डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाता है लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा.(whatsapp 'Keep in Chat' Feature)

डिसअपीयरिंग मैसेज कर पाएंगे सेव
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि डिसअपीयरिंग वाले मैसेज के साथ बातचीत हमेशा के लिए नहीं रहती है, लेकिन यूजर अब ‘कीप इन चैट’ फीचर के साथ बाद के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को सेव कर सकेंगे. (whatsapp 'Keep in Chat' Feature)हालांकि, सेंडर यह तय करेगा कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए रख सकते हैं या नहीं.

जब भी आप किसी मैसेज को सेव करेंगे तो  के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी कि रिसीवर यह मैसेज सेव करना चाहता है. अगर सेंडर इस मैसेज को ओके कर देता है तो आप मैसेज को सेव कर पाएंगे.(whatsapp 'Keep in Chat' Feature) यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप के लिए वाट्सऐप के नवीनतम अपडेट इंस्टॉल करते हैं. आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़े :world malaria day 2023: जानिए मलेरिया के 4 ऐसे लक्षण जो आपको इस बीमारी से बचा सकते है

click here to join our whatsapp group