logo

Latest Automobile News: Kia कंपनी ने अपनी गाड़ियों मे किया बदलाव, 30 हजार से ज्यादा गाड़ियों मे होगा फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट

KIA इस समय इंडियन मार्केट में किफायती कीमत में आने वाले 7 सीटर कार के रूप में है। कोरियाई ऑटो के अनुसार, कैरेंस की कुल 30,299 यूनिट्स को फिर से वापस मंगाया गया है, जहां इन गाड़ियों में फ्री में सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। 
 
Kia कंपनी ने अपनी गाड़ियों  मे किया बदलाव, 30 हजार से ज्यादा गाड़ियों मे होगा फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट

Haryana update: । Kia Carens में मिली कुछ तकनीकी खराबी के चलते कोरियन वाहन निर्माण करने वाली कंपनी किआ ने अपने 30 हजार से अधिक वाहनों को रिकॉल किया है। ये वहीं गाड़ियां हैं, जिन्हें सितंबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 के बीच बनाया गया है। आइये जानके हैं वो कौन से कारण हैं, जिसके चलते किआ को ये बड़ा कदम उठाना पड़ा।

अक्टूबर 2022 में भी हुए थे रिकॉल

Kia कैरेंस में मिली तकनीकी खराबी के चलते पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 44,174 गाड़ियां को रिकॉल किया था। किआ कैरेंस में एयर बैग कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर संभावित एरर पाया गया था, जिसको सही करने के लिए सभी मॉडल्स कंपनी को बुलाया गया था। कंपनी सभी गाड़ियों को Test करना चाहती है। अगर किसी गाड़ी में किसी भी प्रकार की समस्या मिलती है तो कंपनी फ्री में software update करेगी।

किआ ने लॉन्च के करीब तीन महीने बाद पिछले साल मई में कैरेंस को रिकॉल किया गया था। सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याओं के कारण पिछले साल तीन-पंक्ति एमपीवी की 4,000 से ज्यादा गाड़ियों को वापस बुला लिया गया था।

 रिकॉल क्या है ?

रिकॉल शब्द का मतलब होता है वापस बुलाना। आसान भाषा मे कहा जाए तो जब कोई कंपनी अपने वाहनों में किसी तरह की खराबी पाती है तो बिना किसी सरकारी निर्देश के खुद से उन्हे वापस बुलाने की घोषणा करती है। इसे ही रिकॉल कहा गया है। कंपनी आमतौर पर कार को नुकसान से बचाने और यात्रियों या अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच किसी तरह के एक्सीडेंट के जोखिम को कम करने के लिए ऐसा करती है। इसका कई उदाहरण आप देख सकते हैं।

tags: Kia India, Kia Cares , Kia Airbag Software Issue, Kia Safety, Kia Recall Carens,Kia motors, kia motors connected car, kia connected car technology, kia seltos connected car, kia seltos connected car features,, connected car technology, connected car companies, internet connected cars in india, connected cars in india, connected cars, connected car, kia seltos car, kia seltos, automobile, automobile news, latest automobile news,

click here to join our whatsapp group